Uncategorized

पामगढ़ विकासखंड का एक उत्कृष्ट विद्यालय शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय डोंगा खोरोद

पामगढ़ विकासखंड का एक उत्कृष्ट विद्यालय शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय डोंगा खोरोद स्कूलमें हमारे विकासखंड की स्वीकृति मंच की विकासखंड प्रभारी श्रीमती ज्योति सक्सेना जी का शुभ आगमन हुआ और उनके द्वारा हमारे विद्यालय के स्वीकृति मंच से जुड़े शिक्षकों को शिक्षा चौपाल के विषय मे बताया गया एवं किस तरह चुनौती देकर,प्रोजेक्ट कार्य दिए जाएं,हिंदी विषय को भी गतिविधि आधारित किस तरह ,पढ़ाया जा सकता है, कक्षा दसवीं ,कक्षा बारहवीं और कक्षा नवमी के विद्यार्थियों से रूबरू होते हुए हिंदी विषय भी माइंड मैप बनाकर तैयार किया जा सकता हैं बताया गया,स्वीकृति मंच की नवाचारी पध्दति से अवगत कराया, विद्यालय के व्याख्याताओ के द्वारा अपने अध्यापन व्यवस्था में नवाचार का उपयोग करते हुए शैक्षणिक सहायक सामग्री के माध्यम से चार्ट के माध्यम से और विभिन्न प्रकार के आकर्षक संसाधनों के साथ विद्यालय के विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान किया जा रहा है सेतु पाठयक्रम को ध्यान रखकर विद्यर्थियों को पढ़ाया जा रहा है

इन सब गतिविधि से श्रीमती ज्योति सक्सेना जी काफी प्रभावित हुई और इस विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री कुंज किशोर जी के द्वारा श्रीमती ज्योति सक्सेना को प्रशस्ति चिन्ह, गुलदस्ता ,और एक कलम देकर के सम्मानित किया गया श्रीमती ज्योति सक्सेना व्याख्याता के साथ ही एक सामाजिक कार्यकर्ता है बिलासपुर शहर में महिला जागृति समूह की संस्थापिका एवं अध्यक्ष की और से भी राज्यपाल पुरस्कार से चयनित श्री कुंज किशोर जी का भी विशिष्ट सम्मान के साथ प्रशस्ति चिन्ह , कलम गुलदस्ता, से सम्मानित किया गया समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित श्रीमती ज्योति सक्सेना जी बहुत आनंदित महसूस करते हुए दूसरे विद्यालय में भी इस तरीके से नवाचार से पढ़ाई करने वाली बातों को ले जाकर के एक प्रेरणादायी विचार छोड़ गयी ।

Related Articles

Back to top button