छत्तीसगढ़

संकुल समन्वयक व लिपिक संघ आमने सामने

संकुल समन्वयक व पिलिक संघ आमने सामने
पिथौरा – मामला है पिथौरा विकासखंड के खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ ओमनारायण डडसेना का जिनपर संकुल समनव्यको का आरोप है की ओमनारायण डडसेना का व्यवहार शिक्षको के साथ ठीक नही है व शिक्षको से काम के एवज में पैसों को मांग करता है। वही दूसरी ओर लिपिक संघ का आरोप है की संकुल समन्वयक नरेश पटेल द्वारा लिपिक ओमनारायण डडसेना के साथ दुर्व्यवहार किया गया तथा स्थांतरण करा देने की धमकी देने की बात कही गयी। जिस मामले को लेकर दोनों पक्ष आमने सामने हो गए है जहा संकुल समनव्यको ने कलेक्टर वा जिला शिक्षा अधिकारी को लिपिक ओमनारायण डडसेना को तत्काल अन्यत्र ट्रांसफर करने की मांग की है व ट्रांसफर नही होने तक कार्य न करने की बात ज्ञापन में की है। वही लिपिक संघ पिथौरा शाखा व जिला लिपिक यूनियन संघ ने भी कलेक्टर व जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौप ने संकुल समन्वयक नरेश पटेल के ऊपर कार्यवाही की मांग की है।

Related Articles

Back to top button