छत्तीसगढ़

बेमेतरा पुलिस की कार्यवाही – नाबालिग अपहृता को भगा ले जाकर शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी युवक गिरफ्तार…Bemetara Police Proceedings – A youth accused of raping a minor kidnapper by luring him to marry has been arrested.

बेमेतरा पुलिस की कार्यवाही – नाबालिग अपहृता को भगा ले जाकर शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी युवक गिरफ्तार…..

 

देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा/अधीक्षक बेमेतरा श्री अरविंद कुजूर के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा श्री राजीव शर्मा के द्वारा थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा के अपराध क्रमांक 657/2021 धारा 363 भादवि में अपहृता एवं आरोपी के पता तलास हेतु थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी को मार्गदर्शन प्राप्त हुये थे।
प्रकरण में विवेचना के दौरान थाना स्टाफ द्वारा अपहृता एवं आरोपी के पता तलास हेतु मुखबिर लगाया गया था, अपहृता एवं आरोपी पता तलास के दौरान थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाला आरोपी गोविंद वर्मा पिता खेमसिंह वर्मा उम्र 19 साल के कब्जे से दिनांक 22.09.2021 को अपहृता को बरामद किया गया। आरोपी द्वारा नाबालिग अपहृता को इसके परिजन के वैघा संरक्षण से शादी का प्रलोभन देकर बहला फुसलाकर भगाकर ले जाकर दैहिक शोषण किया। प्रकरण में धारा 366(क),376,376 (2) (एन) भादवि व 4, 6 पाक्सो एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से पृथक से जोडी जाकर आरोपी गोविंद वर्मा पिता खेमसिंह वर्मा उम्र 19 साल को विधिवत गिरफ्तार कर आज दिनांक 23.09.2021 को माननीय न्यायालय पेश किया गया।
अपहृता व आरोपी की पतासाजी करने में थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक प्रेम प्रकाश अवधिया, सउनि संतोष ध्रुर्वे, महिला प्रधान आरक्षक पुनम ठाकुर, महिला आरक्षक प्रीति यादव, आरक्षक संदीप साहू, मनीष मिश्रा, पुरूषोत्तम कुम्भकार एवं अन्य स्टाफ का सराहनीय भुमिका रही।

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395

Related Articles

Back to top button