छग के साथ सौतेला व्यवहार के विरोध में 20 को कांग्रेस देगी धरना
दुर्ग। केंद्र सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। धान के समर्थन मूल्य में मात्र 65 रुपये की वृद्धि जबकि 2500 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर धान की खरीदी। केरोसिन में 38 प्रतिशत की कटौती को बंद कर छत्तीसगढ़ के गरीबो के साथ न्याय करने। पेट्रोल व डीजल के दामों में वृद्धि और बढ़ती महंगाई को नियंत्रित किया जाय। उपरोक्त मांगो को लेकर केंद्र के मोदी सरकार के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग शहर व दुर्ग ग्रामीण के सयुंक्त तत्वावधान में 20 जुलाई को11 बजे गांधी प्रतिमा के पास, हिंदी भवन के सामने, दुर्ग में धरना प्रदर्शन किया जावेगा। इस धरना प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, सांसद, सांसद प्रत्याशी, विधायक, पूर्व विधायक, जिला कांग्रेस कमेटी व समस्त ब्लाक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, पार्षद, पूर्व पार्षद, छाया पार्षद, जिला पंचायत सदस्य, पूर्व जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, पूर्व जनपद अध्यक्ष व सदस्य, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, हृस्ढ्ढ, सेवादल, इंटुक, किसान कांग्रेस, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, आदिवासी विभाग, अनसूचित जाति विभाग, असंगठित कामगार, सांस्कृतिक व साहित्यक विभाग, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ, खेल प्रकोष्ठ, चिकित्सा प्रकोष्ठ, व्यापार प्रकोष्ठ सहित सभी मोर्चा प्रकोष्ठ, बूथ अध्यक्ष, सेक्टर व जोन प्रभारी एवं बड़ी संख्या में कांग्रेसी शामिल होंगे।