बच्चों के जान के साथ खिलवाड़ कर रहीं राज्य सरकार जर्जर स्कूल में पढ़ाई के दौरान छत का छज्जा बच्चीयों के ऊपर गिरा – दयालदास बघेल

जर्जर स्कूल में पड़ रहे बच्चियों के ऊपर छज्जा गिरा पूर्व मंत्री दयालदास बघेल ने की परिजनों से मुलाकात
शिक्षक करते रहें चाय नास्ता बच्चियां पड़ी रही स्कूल के बच्चों ने परिजनों को दी सूचना परिजन स्कूल पहुचकर एम्बुलेंस बुलवाये
ऐसी शिक्षकों पर कार्यवाही हो व हॉस्पिटल में लाइट गोल है जनरेटर खराब है इस पर क्षेत्र के विधायक को ध्यान देना चाहिए इस विषय में डी.ओ व कलेक्टर से बात करूंगा – पूर्व मंत्री बघेल
छत्तीसगढ़ : – नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रनबोर्ड में स्कूल के बच्चों के ऊपर छत का छज्जा निकलकर उनके सर पर गिर गया घटना का जानकारी मिलने के बाद तुरंत पूर्व मंत्री दयालदास बघेल बच्चों का हालचाल जानने व परिजनों से मिलने हॉस्पिटल पहुँचे व घटना की जानकारी ली व हॉस्पिटल में व्यवस्था को देखकर उपस्थित हॉस्पिटल कर्मियों को जमकर फटकार लगाई व बच्चों के परिजनों से बातचीत कर पूर्व मंत्री ने मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान बताया कि ग्राम रनबोर्ड में स्कूल में पड़ रहें बच्चों के सर पर छज्जा गिर गया और बच्चे वहीं पड़े रहें और स्कूल में मौजूद शिक्षक इलाज कराने के बजायें चाय नास्ता करते रह गये बच्चे वई हालत में पड़े रहें जिसकी परिजनों को स्कूल के बच्चों के द्वारा सूचना मिलने के बाद वहां पहुचकर एम्बुलेंस बुलाकर हॉस्पिटल लाया गया व उनसे मिलने व जायजा लेने एक भी शिक्षक नई पहुंचे यह दुखद है जिनसें मुलाकात कर हाल चाल जाना व ऐसे लापरवाह शिक्षकों पर कार्यवाही होना चाहिए व हॉस्पिटल में भी न लाइट का उचित व्यवस्था है जनरेटर खराब पड़ा है लाइट गोल है इस पर क्षेत्रीय विधायक को ध्यान देना चाहिये क्षेत्र में ऐसी कई घटनाएं हो रहीं है प्रशासन के लापरवाहीयों के चलते इसका जिम्मेदार क्षेत्र के विधायक है और बड़े – बड़े पदों में बैठे अधिकारीगण है अगर उनके बच्चे उस स्कूल में पड़ते रहते तो क्या उस स्कूल की हालत वैसे होती यह सोचनीय है दुखद है विधायक जी को उनके क्षेत्र के हर गांव के जर्जर स्कूल,हॉस्पिटल, की व्यवस्था का सुध लेना चाहिए संसदीय सचिव पद व खुर्सी से समय मिल जाये तो इस विषय में कलेक्टर से बात करूंगा हॉस्पिटल में उचित व्यवस्था होना चाहिए व डीओ से बात करूंगा ऐसे शिक्षकों पर कार्यवाही होना चाहिये