गांधी जयंती के अवसर पर मनाया जायेगा कुष्ठ जागरूकता दिवस
गांधी जयंती के अवसर पर मनाया जायेगा कुष्ठ जागरूकता दिवस
सभी विकासखण्डों एवं ग्रामीण स्तर पर होगा सभा का आयोजन
देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा 23 सितम्बर 2021-जिला बेमेतरा में शनिवार 02 अक्टूबर 2021 को गांधी जयंती पर कुष्ठ जागरूकता दिवस जिले के समस्त विकासखण्डों एवं ग्रामीण स्तर तक मनाया जायेगा। जिसके लिए ग्राम सभा के आयोजन के दौरान कलेक्टर द्वारा दिए गए संदेश का वाचन किया जायेगा, ग्राम सरपंच के द्वारा कुष्ठ रोग के संबंध में जन सामान्य को अपील किया जायेगा, ग्राम स्तर पर कुष्ठ रोग के भेदभाव दूर करने जनसामान्य को शपथ दिलाई जायेगी कुष्ठ से संबंधित प्रश्नोत्तर व समाधान कर उपस्थित जनसामान्य में जागरूकता फैलाई जायेगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि 02 अक्टूबर गांधी जयंती के उपलक्ष्य में कुष्ठ जागरूकता दिवस का आयोजन किया जा रहा है, कुष्ठ प्रभावित व्यक्तियों को आवश्यकतानुसार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा एम.सी.आर. चप्पले, सेल्फ केयर किट, चश्मा, बैसाखी इत्यादि का वितरण किया जायेगा। जनसामान्य में कुष्ठ जागरूकता के लिए विभाग के द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता की गतिविधि का आयोजन दिनांक 30 सितम्बर 2021 को किया जा रहा है। जिसमें ऑनलाईन लिंक के माध्यम से जिले के सभी इच्छुक नागरिकगण प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का हिस्सा बन सकते है, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सबसे कम समय पर, सबसे अधिक सही जवाब देने वाले प्रतिभागी को 02 अक्टूबर 2021 कुष्ठ जागरूकता दिवस पर जिला स्तर में प्रमाण पत्र देकर सम्मनित किया जायेगा। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागी 30 सितम्बर 2021 को प्रातः 11ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक दिये गए लिंक का उपयोग करके भाग लिया जा सकता है-https://forms.gle/twxv9V3u764Dhy5t7 निर्धारित समय अवधि (11ः00 बजे से 5ः00 बजे) के भीतर जवाब देने वाले प्रतिभागी को ही प्रतियोगिता में शामिल कर मापदण्ड अनुसार चयनित कर सम्मानित किया जावेगा।
कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान ने समस्त जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा है कि जिले को ’’कुष्ठमुक्त’’ बनाने के लिए हम कोई कसर नही छोडे़गे। कुष्ठ प्रभावित व्यक्तियों को जल्द पहचान कर उनके हर सम्भव उपचार कर जिले को कुष्ठ मुक्त बनाने में अपना योगदान अवश्य दें अपने समीप कोई भी कुष्ठ प्रभावित व्यक्ति से भेदभाव ना करने उन्हे समाज की मुख्यधार में जोडते हुए उन्हे प्रेरित करें ताकि वह सहजता से अपना जीवनयापन समाज से जुडकर करते रहे।
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395