छत्तीसगढ़

सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे की पहल पर उसी दिन आर बी सी 6/4 के तहत 4 लाख का चेक प्रदान किया गया था

सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे की पहल पर उसी दिन आर बी सी 6/4 के तहत 4 लाख का चेक प्रदान किया गया था ।

 

आज संसदीय सचिव गांव पहुच परिजन से मुलाकात कर दूसरा 4 लाख रुपये का चेक परिजन को प्रदान किया ।

 

बेमेतरा नवागढ़/संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे आज ग्राम खेड़ा पहुंचे जहां उन्होंने दीवाल गिरने गिरने से मृतक दादी – पोती के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त किया वहीं शासन की योजना तहत आरबीसी 6-4 के तहत 4 लाख रुपये का चेक परिजन तिरिथ यादव को प्रदान किया ।
आपको बतादे की घटना मारो पुलिस चौकी के निकट खेड़ा गांव की है जहां तेज बारिश की वजह से 16 सितंबर को रात एक कच्चा मकान भरभराकर गिर गया हैं जिसमे मकान अंदर सोयी दादी धन्नाईया बाई यादव 70 साल एवम पोती कुमारी ईश्वरी यादव उम्र 20 साल की मौत हो गयी , मृतक के परिवार को संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे की पहल पर उसी दिन आर बी सी 6/4 के तहत 4 लाख का चेक प्रदान किया गया था ।
आज संसदीय सचिव गांव पहुच परिजन से मुलाकात कर दूसरा 4 लाख रुपये का चेक परिजन को प्रदान किया ।
संसदीय सचिव के साथ जितेंद्र साहू प्रदेश महामंत्री कांग्रेस कमेटी ,बंसी पटेल अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी , तिलक घोष अध्यक्ष नगर पंचायत नवागढ़ ,देवेंद्र साहू विधायक प्रतिनिधि , अमित जैन एल्डरमैन नवागढ़ , झम्मन बघेल , सुशील साहू ब्लाक अध्यक्ष राम बिहारी राजपूत, नवीन ताम्रकार , टी आर जनार्दन , सुरेंद्र तिवारी ,नरेंद्र साहू ,तुलसी साहू , जोगेंद्रर छाबड़ा , संतोष बंजारे, द्वारका सोनवानी भूषण राजपूत सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत खेड़ा सहित ग्रामीण और कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395

Related Articles

Back to top button