Uncategorized

*कहीं रामायण, कहीं पंडवाणी कहीं खेल जंवारा तो कहीं डीजे की धुन पर थिरकते रहे लोग* *विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र मे गणेशोत्स्व के दौरान हुए कई बेहतरीन आयोजन*

*ग्राम बेरला कला मे ग्यारह दीन तक चला संध्याकालीन रामायण का भव्य आयोजन*

*बेरला /भींभौरी*:- सम्पूर्ण प्रदेश मे गणेश उत्स्व के चलते ग्रामीण क्षेत्रों मे भव्य विभिन्न समितियों के माध्यम से कई मंचों पर भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया | जिसमें बेरला ब्लॉक के ग्राम पंचायत बेरला कला (नयापारा) मे गणेश उत्स्व के पावन अवसर पर नवनिर्मित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर के प्रांगण पर राम रसीकों के लिए संध्या कालीन रामायण का आयोजन बीते दस सितंबर से की शाम से प्रारम्भ किया गया जिसमें लगभग बारह मानस मंडलियों के द्वारा प्रत्येक दिवस संध्या कालीन से लेकर अर्धरात्रि तक मानस वाचन और गायन मंच पर प्रस्तुत किया गया | उक्त कार्यक्रम मे बीते रविवार की शाम को जिला पंचायत सभापति श्री राहुल टिकरिहा भी शामिल हुए थे जबकि श्री योगेश तिवारी मानस कार्यक्रम मे बीते मंगलवार की शाम को शामिल हुए |
उक्त कार्यक्रम मे बेहतरीन मंच संचालन का कार्यक्रम पुरषोत्तम साहू एवं नरोत्तम देवांगन के द्वारा किया गया | कार्यक्रम आयोजक के रूप मे हीरावन साहू, प्रेम वर्मा शारदा प्रसाद निषाद, ग्राम पंचायत बेरला कला सरपंच श्रीमती जोहत्री निषाद आदि शामिल रहे |

Related Articles

Back to top button