खेल/Sports
अनुसूचित जाति कन्या क्रीड़ा परिसर चिस्दा प्रवेश हेतु आवेदन 28 सितंबर तक, आवेदकों का अंतिम चयन 29 व 30 सितंबर को,

जांजगीर-चांपा, -शासकीय अनुसूचित जाति कन्या क्रीड़ा परिसर चिस्दा (हसौद) के रिक्त सीटों (सत्र 2021-22) पर प्रवेश के लिए 28 सितंबर तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास से बताया कि प्रवेश के लिए जांजगीर के सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय अथवा चिस्दा के शासकीय नवीन अनुसूचित जाति कन्या क्रीड़ा परिसर कार्यालय में आवेदन जमा किया जा सकता हैं। आवेदन पत्रों का अंतिम चयन 29 व 30 सितंबर को शासकीय अनुसूचित जाति कन्या क्रीड़ा परिसर चिस्दा में होगा। प्रवेश के लिए आवेदन पत्र प्राप्त करते समय छत्तीसगढ़ मूल निवासी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र एवं पिछली परीक्षा की अंकसूची प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।