आयुक्त प्रकाश सर्वे ने किया अचानक निगम के विभागों का निरीक्षण
भिलाई। भिलाई निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे ने विभिन्न विभागों में औचक निरीक्षण किया, कर्मचारियों द्वारा हस्ताक्षर किए जाने वाले उपस्थिति पंजी का अवलोकन करते हुए कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच किए। उन्होंने कहा कि बिना सूचना के अवकाश पर जाने या लेटलतीफ से आने वाले, बिना कारण इधर-उधर घूमने तथा कार्यालय अवधि में गायब रहने वाले कर्मचारियों पर कार्यवाही होगी। निरीक्षण के दौरान कार्य में अनुपस्थित पाए जाने वाले कर्मचारियों की जानकारी विभाग प्रमुख से मांगी गई! विभाग प्रमुख को निर्देश दिए कि उपस्थिति पंजी का अवलोकन प्रतिदिन अवश्य करें! कोरोना संक्रमण को देखते हुए कार्यालय में कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए सभी कर्मचारियों को अनिवार्य रूप मास्क लगाकर कार्य संपादित करने के निर्देश दिए।
निगम के मुख्य कार्यालय में कर्मचारियों की उपस्थिति को लेकर निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे ने शाम 5 बजे औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण में विभाग के कर्मचारियों के उपस्थिति पंजी का अवलोकन के दौरान रजिस्टर में अंकित नाम के आधार पर सभी का नाम लेकर उपस्थिति की जांच किए, इस दौरान कुछ कर्मचारी मौके पर मौजूद नहीं थे, जो अन्य विभागीय कार्य की वजह से गए हुए, इस पर आयुक्त सर्वे ने कहा कि एक रनिंग रजिस्टर रखें जिसमें किसी विभागीय कार्य से जाने का कारण एवं समय का उल्लेख हो। आयुक्त ने कर्मचारियों से कहा कि सभी सुबह निर्धारित समय पर कार्यालय पहुंचे और कार्य को संपादित करे। सभी विभाग प्रमुख को उन्होंने निर्देश दिए हैं कि समय-समय पर कर्मचारियों की उपस्थिति को लेकर निरीक्षण करते रहे। जनता की समस्याओं से जुड़े हुए आवेदनों,
प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर कार्य करे और समस्या लेकर आने वाले नागरिकों को नियमों की सही-सही जानकारी उपलब्ध करावे। निरीक्षण करते हुए आयुक्त जब स्वास्थ्य विभाग पहुंचे तो वहां वैशाली नगर जोन से आए हुए एक कर्मचारी ने मास्क नहीं लगाया हुआ था जिसे फटकार लगाई तब कर्मचारी ने तत्काल मास्क पहना। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है, निगम के सभी अधिकारी/कर्मचारी अनिवार्य रूप से मास्क लगाकर कार्य करें! उन्होंने उपायुक्त सुनील अग्रहरि को समय-समय पर इसका निरीक्षण करने और लापरवाही पाए जाने पर दंडात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।