छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

ब्लास्ट फर्नेस में महिला कार्मिकों हेतु नई चेतना कार्यशाला का आयोजन Organized a new consciousness workshop for women workers in blast furnace

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस एवं एसजीपी विभाग में कार्यरत् महिला कार्मिकों हेतु कार्मिक विभाग के द्वारा नई चेतना कार्यशाला मंगलवार 21 सितंबर को ब्लास्ट फर्नेस 8 की बिल्डिंग के सभागार में विभागाध्यक्ष तापस दासगुप्ता, मुख्य महाप्रबन्धक ब्लास्ट फर्नेस की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस कार्यशाला का प्रमुख उदेश्य महिला कार्मिकों को उनके अधिकार, सामाजिक उत्तरदायित्व, यौन उत्पीडऩ, सुरक्षा, स्वास्थ्य व स्वच्छता जागरुकता के साथ-साथ ठेका श्रमिकों को वेतन एवं अन्य कार्यस्थल पर लागू नियमों व सुविधाओं की उपलब्धता के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान करना था। इस कार्यशाला में 30 से अधिक महिला कार्मिकों ने भाग लिया ।

कार्यशाला के प्रारम्भ में तापस दासगुप्ता के द्वारा सभी महिला कार्मिकों को सम्बोधित करते हुए यह विश्वास दिलाया गया कि वे अपने कार्यस्थल में निडर होकर कार्य करें उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या या शिकायत होने पर वे बेझिझक उनसे या ब्लास्ट फर्नेस विभाग के किसी भी वरिष्ठ अधिकारी या कार्मिक विभाग में सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होनें सभी महिला कार्मिकों को उनकी दोहरी भूमिका एवं सुरक्षा के नियमों का पूर्णत: पालन करते हुए उत्पादन में भागीदारी निभाने के लिए सराहना की। कार्यशाला के दौरान औद्योगिक सम्बन्ध विभाग के श्रम निरीक्षक प्रकाश तिवारी के द्वारा ठेका श्रमिकों को मिलने वाले दैनिक वेतन एवं अन्य भत्तों, बोनस, सीपीएफ कटौती आदि विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। चिकित्सा विभाग, प्रबंधक, श्रीमती शुभश्री प्रशान्त द्वारा सभी महिला कार्मिकों को उनकी दोहरी भूमिका के दौरान अपने एवं परिवार का स्वास्थ्य एवं खानपान का किस तरह ध्यान रखे, इस पर विशेष जानकारी दी गई।
सुश्री अनुराधा साहा, प्रबन्धक कार्मिक ब्लास्ट फर्नेस व एसजीपी विभाग के द्वारा सभी महिला श्रमिकों को उनके सामाजिक उत्तरदायित्व के विषय में विस्तार से बताया गया इसके अतिरिक्त भिलाई इस्पात संयंत्र में गठित महिला यौन उत्पीडऩ रोकथाम समिति की कार्य प्रणाली एवं उनके कार्यकारिणी सदस्यों का ब्यौरा दिया।

Related Articles

Back to top button