पकड़ा गया देर रात नशे में युवक पर चाकू से हमला करने वाला आरोपी, ये था पूरा मामला
– पत्नी से किया छेड़छाड़ करने से मना तो बदमाशों ने युवक पर किया चाकू से वार।
रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार को देर रात एक युवक की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर देने से शहर में सनसनी मची हुई है। मिली जानाकारी के अनुसार मिली जानकारी के अनुसार शाम को आरोपी ने युवक की पत्नी के साथ छेड़छाड़ की थी। इसी बात के संबंध में युवक व आरोपी के बीच विवाद हो गया और आरोपी ने गुस्से में आकर युवक पर चाकू से वार किया। जिसके बाद उसकी मौत हो गई।
सूत्रों के मुताबिक देर रात बुधवार को युवक जब काम से वापस लौटा तो उसकी पत्नी से उसे छेड़छाड़ के संबंध में जानकारी दी। जब युवक खाना खाकर अपने भाईयों के साथ टहलने निकला तो उसे झंडा चौक के पास आरोपी मिल गया। और पत्नी से छेड़छाड़ के संबंध में दोनों के बीच विवाद हो गया। इतने में तैश में आकर आरोपी ने युवक पर चाकू से वार कर दिया। जिसके बाद युवक की मौत हो गई।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117