अतिक्रमण कारियो पर निगम रख रही है नजर: Corporation is keeping an eye on encroachment karyo

जानकारी मिलते ही कर रही है लगातार कार्यवाही
धमधा नाक ओव्हरब्रिज के नीचे निगम ने चलाया बुलडोजर
दुर्ग। नगर निगम निगमायुक्त हरेश मंडावी के निर्देश पर के लोक कर्म विभाग और अतिक्रमण दस्ते ने आज शहर के धमधा नाका ओबरब्रिज के नीचे आईएमए चौक एमपी ब्रायलर सेंटर के अलावा अन्य 9 लोगो द्वारा शेड सीढ़ी झोपड़ी,चबूतरा और गुमटी का निर्माण कर अतिक्रमण अवैध कब्जा कर लिया गया है।
जिससे धमधा नाका अंडरब्रिज में पहुच मार्ग निर्माण कार्य और सड़क क्षेत्र बाधित हो रही है।जिसको आज पुलिस की मौजूदगी में अतिक्रमणकर्ता विजेंद्र यादव टिन शेड गणेश जनरल स्टोर्स शेड संजय टिम्बर आट्र्स शेड,मोहन सेल गुमटी,कमलसिंह सीढ़ी और शेड रेणुका तिवारी झोपड़ी और गुमटी को 3 दिन की मोहलत के अलावा जागो मोची का और अज्ञात गुमटी हटाया गया। रेणुका तिवारी कब्जाधारी द्वारा लिखित आवेदन पर उसे तीन दिनों के भीतर अतिक्रमण हटाने देने की मोहलत दी गई है। अतिक्रमण तोड़ू अभियान के तहत निगम द्वारा बुलडोजर की मदद से ओबरब्रिज के नीचे अतिक्रमण को हटवाया गया। कार्रवाही के मौके पर उपअभियंता और भवन निरीक्षक विनोद मांझी, अतिक्रमण प्रभारी शिव शर्मा के अलावा तोड़ू दस्ता विभाग मौजूद थे।