चाकूबाज लुटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे:Knife robbers caught in the hands of the police

-आधी रात दिव्यांग को चाकू मारकर कर दिये थे घायल
पूर्व में भी लूट की घटनाओं में जा चुके हैं जेल
भिलाई। भिलाई शहर में लगातार हो रही मोबाइल लूट की घटना को संज्ञान में लेते हुए बद्री नारायण मीणा पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर जिला दुर्ग संजय कुमार ध्रुव को क्षेत्र में सघन पेट्रोलिंग कराए जाने एवं सूचना संकलन करने निर्देशित किया गया था। संजय कुमार ध्रुव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,शहर जिला-दुर्ग के मार्गदर्शन एवं राकेश जोशी नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर , निरीक्षक मोतीलाल शुक्ला ,थाना प्रभारी भिलाई नगर के नेतृत्व में आरोपियों की धरपकड़ हेतु टीम बनाई गई सेक्टर क्षेत्र में टीम को लगाया गया था रविवार 19 सितंबर को रात्रि 2 बजे दिव्यांग व्यक्ति को फॉरेस्ट एवेन्यू रोड में दो अज्ञात लड़कों द्वारा धारदार हथियार से वार कर पैसे मोबाइल लूट करने की घटना हुई थी।
उपरोक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में मुखबीर लगाए गए। मुखवीरों की सूचना के आधार पर एक नाबालिग को एवं उसके साथी रूद्र प्रताप सिंह पिता राजेंद्र सिंह उम्र 22 वर्ष को पुलिस ने पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया और बताया कि रात में 2 बजे यह लोग लूट की फिराक में घूम रहे थे तो इनको एक दिव्यांग व्यक्ति दिखा जिसको इन लोगों द्वारा रोक कर पैसे और मोबाइल लूटना कबूल किए हैं।
आरोपियों के विरुद्ध थाना भिलाई नगर में अग्रिम कार्यवाही जारी है। आरोपी रुद्र कुमार सिंह को पूर्व में भी लूट चोरी और मारपीट जैसे अपराधों में थाना भिलाई भट्टी थाना सुपेला थाना भिलाई नगर में भी गिरफ्तार कर चालान किया गया था।