_जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति के अध्यक्ष घनश्याम श्रीवास से प्रेरित होकर बड़ी संख्या में युवाओं ने किया रक्तदान_
_जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति के अध्यक्ष घनश्याम श्रीवास से प्रेरित होकर बड़ी संख्या में युवाओं ने किया रक्तदान_
_आज रक्तदान करने वाले युवाओं ने कहा कि आपकी सेवा भाव, हमें हमेशा प्रेरणा देती है कि जीवन में अगर किसी के काम नहीं आये तो इंसान नहीं हो,आप एक कुशल शिक्षक,आप में संगठन स्थापित करने की विलक्षण गुण है,जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति स्थापित किये और आप अपने इस जीवन काल में स्वयं 11 वां बार रक्तदान कर चुके है अन्य जनसेवी समाजिक संगठन का नेतृत्व करते हुए इस कोविड महामारी में अभुत पुर्व प्रयास किये जिले के अभिन्न समाज सेवी, जनप्रतिनिधियों और लगभग हर क्षेत्र के लोगों के साथ कोरोना जंग लड़ने में मदद करने में आपका प्रयास हमेशा याद किया जायेगा |_
_और आप हम जैसे युवाओं को लिए एक आदर्श बन गये हो। और आपके व्यक्तित्व का सबसे बड़ा बात यह है कि आप कभी श्रेय नहीं लेते और राजनीति से अपने आप को बहुत दुर रखते हो!_
_आप अपने इस नेक कार्य में स्वयं और पुरा परिवार को भी साथ लेकर चलते हो ग्राम स्तर पर पुरा परिवार सहित कोरोना काल जैसे विकट परिस्थिति में ब्लड डोनेट करा कर मिशाल पेश किये हो!_
_आप और आपका परिवार हमेशा हंसता खेलता और उन्नति की अग्रसर रहें आपके कुल देवता की कृपा सदैव आप पर बनी रहे! रक्तदान समिति में निस्वार्थ भाव से सेवा करने वाले समाजसेवी घनश्याम श्रीवास से छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों युवा प्रेरित होकर के समिति में जुड़ने के साथ-साथ रक्तदान करने के लिए आगे आ रहे हैं_