छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

डॉ. सोनी से त्रस्त होकर बीएसपी कर्मी परिवार सहित करेगा आत्मदाह प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर एवं एसपी को दिया ज्ञापन

सोनी ने धोखे से ग्यारंटर बना 2 करोड 10 लाख का लोन लेकर बनाया वेदांता अस्पताल

बैंक की एक भी किश्त नही किये जमा जिससे मेरे निजी मकान की हो रही है कुर्की

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र में चार्जमेन के पद पर पदस्थ चंद्रशेखर जनबंधु ने आयोजित पत्रवार्ता में बताया कि वे सेंट्रल बैंक के अधिकारी व श्रीहरि वेदांता एडवांस सुपरस्पेशलिटी अस्पताल राधिका नगर के संचालक मोहित राम सोनी एवं उनकी पत्नी नीता सोनी से बेहद परेशान है। डॉ. मोहित राम सोनी उनके सीए व उनकी पत्नी नीता सोनी और सिविक सेंटर के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारियों से परेशान होकर पूरे परिवार के साथ आत्मदाह करने की चेतावनी  प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर, एस.पी. को ज्ञापन दी है। जिस पर उन्होने कहा है कि डॉ. सोनी के द्वारा 2 करोड़ 10 लाख का लोन अस्पताल बनाने के लिए धोखे से मुझे गारेंटर बनाकर लोन ले लिया और उसकी कोई भी किश्त आज तक जमा नहीं की। इसकी वजह से बाबा दीप्तिनगर वार्ड-14 में मेरा निजी मकान है उसकी नायब तहसीलदार द्वारा कुर्की की जा रही है। उस पर रोक लगाने की मांग कलेक्टर से की है। जो राशि है उसे डॉ. सोनी से वसूली जाए ना कि मेरे से। श्री जनबंधु ने कहा कि पुलिस प्रशासन इस मामले में उच्च स्तरीय जांच कर डॉ. के विरुद्ध अपराध दर्ज करें। चूंकि डॉ. ने शहर के कई लोगों के साथ धोखाधड़ी की है। उसका शिकार मै भी हुआ हंू। डॉ. के अस्पताल का लायसेंस निरस्त करने की मांग भी श्री जनबंधु ने की है। श्री जनबंधु का कहना है कि डॉ. सोनी से मेरी जान-पहचान थी। इस वजह से मै डॉ. के झांसे में आ गया। लेकिन डॉ. ने मेरे घर का लोन दिलाने के नाम पर उल्टा मुझे ही फंसा दिया। पत्रवार्ता में के.गिरीबाबू, यूनियन नेता उज्जवल दत्ता, शक्ति कुमार शर्मा सहित परिवार के पूरे सदस्य मौजूद थे। मामले को लेकर परिजन कल सुबह मुख्यमंत्री निवास भिलाई-3 पहुंचकर मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाएंगे।

Related Articles

Back to top button