Crimeछत्तीसगढ़

बोड़ला थाना सभालते ही आर. के. तिवारी ने की बड़ी कार्यवाही दुपहिया वाहन स्कूटी में अवैध मादक पदार्थ गाँजा का परिवहन करते दो आरोपियों को धर दबोचा।

02 आरोपियों के कब्जे से 14.740 किलोग्राम मादक पदार्थ गाँजा पुलिस ने किया बरामद।

कपड़ा व्यापारी फेरीवाले बनकर कर रहे थे मादक पदार्थ गाँजा की तस्करी।

कुल मादक पदार्थ गाँजा कीमती 1 लाख 50 हजार, 01 स्कूटी कीमत 50 हजार रुपये,02 नग मोबाइल फोन, नगदी रकम, कुल जमुला कीमत 2 लाख 10 हजार रुपये पुलिस ने किया जप्त।

अंतरराज्यीय गांजा तस्कर मध्यप्रदेश का गिरफ्तार।

नशे के खिलाफ बोड़ला पुलिस का कार्यवाही जारी।

बोड़ला। कबीरधाम पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के द्वारा जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ गाँजा एवं शराब के अवैध परिवहन एवं अवैध बिक्री पर अंकुश लगाने निर्देशित किया गया था। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला जगदीश उइके से मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना प्रभारी बोड़ला निरीक्षक रमाकांत तिवारी के द्वारा बोड़ला थाना क्षेत्र के समस्त विश्वसनीय मुखबीर एवं आम जनों से मुलाकात कर क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाने अपराधिक तत्वों पर सख्त उचित वैधानिक कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि रायपुर की ओर से एक दो पहिया वाहन स्कूटी में दो लोग सवार है, जो फेरी वालो की तरह है, जिनकी गतिविधिया संदिग्ध प्रतीत हो रही है। की सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी बोड़ला के द्वारा सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करवाते हुवे सूचना की तस्दीक हेतु थाने में टीम बनाकर रवाना किया गया, बोड़ला पुलिस टीम द्वारा चलित नाकेबंदी के माध्यम से चेकिंग किया जा रहा था, कुछ समय बाद मुखबिर के बताये हुलिया अनुसार एक दो पहिया वाहन स्कूटी जिसमे दो व्यक्ति सवार थे तथा उनके पास कपड़े का गट्ठा रखा हुआ था जिन्हें टीम द्वारा घेराबंदी कर रुकवा कर संदेह के आधार पर विधिवत तलाशी ली गई व नाम पता पूछने पर स्कूटी सवार व्यक्तियो अपना (1) नाम बिजेंद्र सोनी पिता भागवत सोनी उम्र 27 वर्ष साकिन थाना कोतवाली जबलपुर मध्यप्रदेश।
(2) प्रकाश जैन पिता नानक जैन उम्र 55 वर्ष थाना कोतवाली जबलपुर का रहने वाला बताया, जिनके पास रखें गट्टा को खोलने कहने पर कपड़ा है और कुछ नहीं बस कपड़ा है कहकर पुलिस को गुमराह कर रहे थे जिस पर टीम द्वारा सख्ती बरतते हुए तलाशी लेने पर कपड़े के गठे के अंदर मादक पदार्थ गाँजा मिला जो खाखी रंग की टैप से लिपटा था। जिस पर आरोपियों के विरुद्ध थाना बोड़ला में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के कब्जे से कुल 14.740/ किलोग्राम मादक पदार्थ गाँजा कीमत 1,50000/रुपये, 01 दुपहिया वाहन स्कूटी कीमती 50,000/ रुपये, 02 नग मोबाइल कुल जुमला 2,10000 हजार रुपये को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया। आरोपी के द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने पर तथा पुलिस टीम के पास आरोपियों के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर विधिवत कानूनी प्रकिया व कोविड नियमो का पालन करते हुवे गिरफ्तारी व जप्ती की कार्यवाही किया गया।आरोपी से पूछताछ करने पर गाँजा का अवैध तस्करी करते हुए धन लाभ अर्जित करने स्कूटी वाहन में फेरी वालो की शक्ल में कपड़े के अंदर छुपा कर रायपुर की ओर से जबलपुर ले जाना बताये। जिस पर आरोपियों के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत का जुडिशल रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारी गणों के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी बोड़ला निरीक्षक श्री रमाकांत तिवारी व बोड़ला थाना स्टाप एवं डायल 112 के जवानों का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button