छत्तीसगढ़

प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को निःशुल्क मिलेगी शासकीय योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित प्रकाशित पुस्तकें

प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को निःशुल्क मिलेगी शासकीय योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित प्रकाशित पुस्तकें

कवर्धा, 21 सितम्बर 2021कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा के निर्देश पर प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ सरकार के शासकीय योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित प्रकाशित पुस्तकें निःशुल्क प्रदान किया जाएगा। कार्यालयीन समय के जनसंपर्क कार्यालय से शासकीय योजनाओं पर आधारित पुस्तकें व अन्य सामग्री प्राप्त की जा सकती है।

सहायक जनसंपर्क अधिकारी श्री गुलाब डड़सेना ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन के जनसंपर्क संचालनालय रायपुर से छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित शासकीय योजनाओं एवं उपलब्धियों पर आधारित प्रकाशित अन्य सामग्री तथा मासिक पत्रिका आई है। शासकीय योजनाओं एवं उपलब्धियों पर आधारित प्रकाशित सामग्रियों में जनमन उन्नति का हर्ष, संबल, हम लाए है किसानों को बचाने का कानून, राजीव गांधी किसान न्याय योजना 2021 मार्गदर्शिका, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना मार्गदर्शिका, जनमन मासिक पत्रिका शामिल है।
उन्होंने बताया कि जिले में संचालित शासकीय व निजी महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए संस्थान को उपलब्ध कराई जाती है।

Related Articles

Back to top button