देश दुनिया

झारखंड में अब धोती-साड़ी-लुंगी योजना, जानें किसको मिलेगा फायदा और क्‍यों खास है यह स्‍कीम Now dhoti-sari-lungi scheme in Jharkhand, know who will get the benefit and why this scheme is special

रांची. झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार प्रदेश के गरीब-गुरबों के लिए खास योजना शुरू करने जा रहे हैं. इसे सोना-सोबरन योजना का नाम दिया गया है. झारखंड कैबिनेट ने योजना को हरी झंडी दे दी है. इस योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले परिवारों को एक साड़ी और एक धोती या लुंगी दिया जाएगा. इसके लिए BPL परिवारों को सिर्फ 10 रुपये देने होंगे. मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन 22 सितंबर को दुमका से इस विशेष योजना की शुरुआत करेंगे.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, योजना का लाभ 57.10 लाख BPL परिवार उठा सकेंगे. गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोगों को साल में दो बार रियायती दर 10 रुपये में साड़ी और धोती या लुंगी दिया जाएगा. सोना सोबरन धोती-साड़ी योजना पहली बार 2014 में तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ही आरंभ की थी. रघुबर दास के नेतृत्व वाली सरकार ने इसे बंद कर दिया था. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अपने घोषणापत्र में सोना सोबरन धोती-साड़ी योजना को फिर से शुरू करने का वादा किया था.

 

 

Related Articles

Back to top button