बिजली बिल हॉफ योजना से जिले के 8 हजार से अधिक उपभोक्ताओं के चेहरे खिले
बिजली बिल हॉफ योजना से जिले के 8 हजार से अधिक उपभोक्ताओं के चेहरे खिले
घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को मिली बड़ी राहत
नारायणपुर 20 सितम्बर, 2021-छत्तीसगढ़ राज्य की अर्थव्यवस्था मुख्यतः कृषि पर आधारित है। छत्तीसगढ़ के किसान समृद्ध होंगे, तो प्रदेश और देश में खुशहाली आएगी। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा इसे सार्थक करने के लिए अनेक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में विद्युत उपभोक्ताओं को विद्युत देयक में राहत देने के लिए मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा अप्रैल 2019 से बिजली बिल हॉफ योजना शुरू की गई है। इसके तहत 400 यूनिट तक बिजली की खपत पर उपभोक्ताओं को 50 प्रतिशत की छूट का प्रावधान किया गया है। कार्यपालन अभियंता, विद्युत संभाग नारायणपुर श्री पीए सिंह ने बताया कि योजना के तहत पिछले ढाई साल में अब तक जिले के 8 हजार विद्युत उपभोक्ता लाभान्वित हुए हैं, जिन्हें बिजली बिल के भुगतान में 2 करोड़ 37 लाख रूपए की छूट मिली है। इससे विद्युत उपभोक्ताओं को बेहद राहत मिली है।
इस संबंध में जिले के लाभान्वित उपभोक्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि मार्च 2019 के पहले बिजली बिल आने पर उसे जमा करने के लिए सोचना पड़ता था। परिवार की अन्य आवश्यकताओं में कटौती कर बिजली बिल पटाते थे। अब प्रदेश सरकार की बिजली बिल हॉफ योजना के तहत बिल की आधी राशि का ही भुगतान करना पड़ता है। इस बचत राशि से परिवार की अन्य जरूरतों को पूरा करने में सहूलियत हो रही है। जिले के उपभोक्ताओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रति आभार प्रकट करते हुए बिजली बिल हॉफ करने की योजना पर प्रसन्नता जाहिर की है। इसके साथ ही बिजली विभाग से मिलने वाली सुविधाओं में भी बढ़ोतरी हुई है। इस योजना से विद्युत उपभोक्ताओं के चेहरे खिल गए हैं। छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना के बाद ऐसा निर्णय पहली बार लिया गया है। लोगों ने कहा कि यह योजना बहुत ही अच्छी है खास तौर पर बिजली बिल हाफ किए जाने के ऐलान के बाद उन्हें काफी राहत मिली है, इससे वे बेहद खुश हैं. लोगों का कहना है कि अब वे कितने भी देर तक टीवी देख सकते हैं क्योंकि अगर 1000 रुपए का भी बिल आएगा तो उन्हें महज 500 रुपए ही देना पड़ेगा। लोगों का यह भी कहना है कि सरकार ने छत्तीसगढ़ में किए अपनी वादों को पूरा किया है. इसमें चाहे किसानों के धान का समर्थन मूल्य बढ़ाना हो, कर्ज माफी हो या फिर बिजली बिल हाफ करना इन सब वादों को पूरा कर सरकार ने लोगों को बड़ी राहत दी है।