महिलाओं के लिए मददगार बनी मातृ वंदना योजना
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/09/IMG-20210917-WA0052-3.jpg)
महिलाओं के लिए मददगार बनी मातृ वंदना योजना
नारायणपुर 17 सितम्बर 2021- प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना महिलाओं के लिए मददगार बन रही है। योजना के तहत् नारायणपुर जिला में योजना प्रांरभ से वर्तमान तक 850 गभर्वती महिलाओं को योजना का लाभ दिया जा चुका है। वित्तीय वर्ष 2020-21 में 155 हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा चुका है। इसका योजना में राशि का भुगतान संबंधित हितग्राही के खाते में डीबीटी के माध्यम से किया जाता है।
योजना की इस राशि से महिलाएं गर्भधारण काल में अपनी सेहत सुधार रही हैं। कमजोरी की वजह से प्रसव के समय आने वाली दिक्कतें भी दूर हो रही हैं। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की शुरुआत जनवरी 2017 में हुई। योजना के तहत शासन गर्भवती महिलाओं को तीन किश्तों में पांच हजार रुपये की धनराशि देती है। ताकि वह गर्भधारण काल में पौष्टिक चीजें खा सकें व जन्म के बच्चे की अच्छे से देखभाल कर सकें। पहली बार मां बनने वाली महिलाओं को पोषण के लिए पंजीकरण कराने के समय पहली किश्त के रूप में एक हजार रुपये दिए जाते हैं। प्रसव पूर्व कम से कम एक जांच होने पर गर्भावस्था के छह माह बाद दूसरी किश्त के रूप में दो हजार रुपये और बच्चे के जन्म का पंजीकरण होने और बच्चे के प्रथम चक्र का टीकाकरण पूर्ण होने पर तीसरी किश्त में दो हजार रुपये दिए जाते हैं।