एसपी-3 विभाग के कार्मिक कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित SP-3 Department’s personnel honored with Karma Shiromani Award
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/09/Karm-Shiromani-Award-Function-18-Sep-21.jpg)
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के एसपी-3 विभाग में कार्यरत दो कर्मचारियों को शिरोमणि पुरस्कार योजना के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने के लिए कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया। विभाग प्रमुख, अनुभाग प्रमुखों एवं कार्मिक अधिकारियों के उपस्थिति में कार्मिकों को विभाग प्रमुख के द्वारा यह पुरस्कार प्रदान किया गया।
इस कार्यक्रम में विभाग के सभी अधिकारियों के उपस्थिति में विभाग प्रमुख एवं मुख्य महाप्रबंधक एसपी-3, एस व्ही नंदनवार द्वारा माह मई-2021 के लिए पंच राम रावटे, सी.ओ.सी.टी. एवं माह अगस्त-2021 के लिए जेम्स मनोहर, सी.ओ.सी.टी. को कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
अपने उद्बोधन में विभाग प्रमुख मुख्य महाप्रबंधक एसपी-3, एस व्ही नंदनवार ने सभी पुरस्कार विजेताओं की सराहना करते हुए कहा कि यह सभी लोग इस विशेष पुरस्कार के योग्य उम्मीदवार थे। इस प्रकार के पुरस्कार भविष्य में और अच्छा कार्य करने की प्रेरणा देते है। इससे अन्य कार्मिक भी उत्साहित होते हैं। उन्होंने पुरस्कार विजेताओं से कहा कि इस वर्ष की समाप्ति से पूर्व हमें सिंटर प्लांट-3 की रेटेड कैपेसिटी के लक्ष्य को प्राप्त कर लेना है। यह हमारे कर्मठ कर्मचारियों का ही योगदान है कि हम अपने लक्ष्य की ओर निरंतर अग्रसर हैं।
एस.पी.-3 विभाग में सम्पन्न हुए कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक एसपी-3, एस व्ही नंदनवार सहित महाप्रबंधक ऑपरेशन, मनोहर लाल, महाप्रबंधक (मेकेनिकल), मुजीब हुसैन, उप महाप्रबंधक इलेक्ट्रिऊकल, सौरभ वाश्र्ने, विभागीय सुरक्षा अधिकारी आर के राजसिंह व अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक कार्मिक-एसपीज व ओएचपी, व्ही रामा राव के द्वारा किया गया एवं सहायक प्रबंधक कार्मिक-एसपीज व ओएचपी, सुश्री सुष्मिता पाटला, द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गई।