इंदिरा मार्केट को व्यवस्थित कर काया कल्प करने आयुक्त ने टीएल बैठक में दिया निर्देश Commissioner gave instructions in TL meeting to rejuvenate by arranging Indira Market

-कहा इंदिरा मार्केट की सफाई व्यवस्था और बैठक व्यवस्था को किया जायेगा दुरूस्त
दुर्ग। निगम आयुक्त हरेश मंडावी द्वारा आज सोमवार 20 सितंबर को डाटा सेंटर में विभागीय अधिकारियों के साथ टीएल एवं पीजीएन,निदान1100 जनशिकायत, आदि आवेदनों का विभागवार समीक्षा किया गया। बाजार विभाग के नोडल अधिकारी एवं भवन अधिकारी प्रकाशचंद थवानी को मार्केट क्षेत्रों में दुकान के सामने में सामान फैलाकर व्यवसाय करने वालों पर कार्यवाही तेज करने के निर्देश दियें, आयुक्त ने कहा कि समान फैलाकर व्यवसाय करने से आवागमन बाधित हो रहा है। नये क्षेत्रों में चबुतरा एवं गुमटी लगाकर शासकीय भूमि एवं रोड क्षेत्र पर कब्जा करने वालों पर तत्काल कार्यवाही करें,इस हेतु मेरे द्वारा भवनशाखा के क्षेत्रिय अभियंता गिरीश दिवान एवं विनोद मांझी को भी सलंग्न करने का आदेश जारी कर दिया है। उन्होने इंदिरा मार्केट को व्यवस्थित करने अधिकारियों को दिये गये निर्देश कि समीक्षा की एवं 15 दिवस के भीतर कार्ययोजना पर अमल करने का निर्देश दिये। आयुक्त ने इंदिरा मार्केट में साफ सफाई के लिए प्रतिदिन पार्किग एवं फूल माला लाईन के पास कचरा गाड़ी रात्री 10 बजे तक रखने हेतु स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता को निर्देशित किये। ताकि रात में व्यवसायी द्वारा संग्रहण किये गये कचरे को कचरा गाड़ी द्वारा लिया जा सके।