छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

मोबाइल मेडिकल यूनिट के स्वास्थ्य शिविर में 52 हजार से अधिक लोगों ने कराया अब तक इलाज: More than 52 thousand people got treatment so far in the health camp of Mobile Medical Unit

-प्रतिदिन बड़ी संख्या में इलाज कराने पहुंच रहे लोग, शिविर का आयुक्त सर्वे ने किया निरीक्षण

भिलाई। आज निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे ने मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से लग रहे स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण करने लक्ष्मी नगर पहुंचे! चिकित्सकों से दवाइयों के स्टॉक की तथा किस प्रकार की दवाइयों का वितरण अधिक किया जा रहा है की जानकारी ली! उन्होंने निर्देश दिए कि लैब परीक्षण के उपरांत जितनी शीघ्र रिपोर्ट उपलब्ध करा सकें करावे ताकि रिपोर्ट के आधार पर बीमारी के कारणों का पता चल सके और शीघ्र उपचार हो सके व समय पर दवाइयां भी दी जा सके! इससे मरीजों की शीघ्र स्वस्थ होने की संभावना बढ़ेगी! उन्होंने टोकन सिस्टम और बैठक व्यवस्था समुचित तरीके से करने के निर्देश दिए तथा कहा कि चिकित्सीय स्टॉफ अपने निर्धारित समय पर शिविर में मौजूद होवे! आगे उन्होंने निर्देशित किया कि जितने लोगों को टोकन दिया जा रहा है उन सभी का इलाज सुनिश्चित हो! टोकन प्राप्त कोई भी व्यक्ति स्वास्थ्य लाभ से वंचित नहीं होना चाहिए! उन्होंने महिलाओं के लिए सेनेटरी पैड की व्यवस्था दाई दीदी क्लीनिक में सुचारू रूप से जारी रखने कहा! स्वास्थ्य शिविर में लोगों का गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है! दाई-दीदी क्लीनिक में 15152 ने अब तक इलाज कराया है! तथा 3016 का लैब टेस्ट एवं 14473 ने निशुल्क दवाइयां प्राप्त की है!

मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से लग रहे स्वास्थ्य शिविर में अब तक 52269 लोगों ने अपना इलाज कराया है! निगम भिलाई में दो मोबाइल मेडिकल यूनिट तथा एक दाई-दीदी क्लीनिक क्षेत्र में संचालित हो रही है! प्रतिदिन अलग-अलग स्लम क्षेत्रों में लगने वाले स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में लोग प्रात: से पहुंचकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराकर लाभ ले रहे हैं! शिविर का समय प्रात: 6 से 3 बजे तक नियत किया गया है! स्वास्थ्य शिविर में 10247 ने लैब टेस्ट कराया है! शिविर में हिमोग्लोबिन, पेशाब, बीपी, शुगर एवं अन्य तरह की जांच शामिल है! 48730 मरीजों ने शिविर में निशुल्क दवाइयां प्राप्त की है! निरीक्षण के दौरान मोबाइल मेडिकल यूनिट के चिकित्सक स्टॉफ मौजूद रहे!

टीकाकरण केंद्र का औचक निरीक्षण किया निगमायुक्त ने
दुबे पशु आहार सुपेला के टीकाकरण केंद्र का निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे ने औचक निरीक्षण किया। निर्धारित समय पर सभी वैक्सीनेटर एवं वेरीफायर की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश उन्होंने दिए! उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि टीकाकरण के प्रोटोकॉल के मुताबिक केंद्रों में व्यवस्थाएं आवश्यक रूप से सुनिश्चित रहे, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, कोताही बरतने वालों पर कार्रवाई करने की चेतावनी भी उन्होंने दी है! भिलाई निगम क्षेत्र में 45 प्लस उम्र समूह के 121786 एवं 18 प्लस वर्ष उम्र समूह के 112315 को कोविड का टीका लगाया जा चुका है!

Related Articles

Back to top button