छत्तीसगढ़

जिला प्रशासन की नई पहल कोई भी नागरिक छूटे नहीं और सुरक्षा चक्र टूटे नहीं आज से 29 सितम्बर तक चलेगा टीकाकरण सप्ताह

जिला प्रशासन की नई पहल कोई भी नागरिक छूटे नहीं और सुरक्षा चक्र टूटे नहीं
आज से 29 सितम्बर तक चलेगा टीकाकरण सप्ताह

नारायणपुर 20 सितम्बर, 2021- कोई भी नागरिक छूटे नहीं और सुरक्षा चक्र टूटे नहीं…. इसी नई पहल के तहत जिला प्रशासन द्वारा वैक्सीनेशन का कार्य गांव गांव में शिविर लगाकर किया जाएगा। इस नई पहल का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि हर परिवार के पात्र 18 वर्ष से ऊपर की उम्र वाले व्यक्तियों को कोरोना महामारी के विरुद्ध वैक्सीन लग सके। जिला प्रशासन ने गांव गांव में शिविर लगाकर वैक्सीन लगाने का अभियान छेड़ा है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाकर वैक्सीन लगाने का कार्य करेगी। ताकि उस घर-परिवार में कोई वैक्सीनेशन से वंचित नहीं रहने पाए। घर-परिवार में किसी के वंचित मिलने पर स्वास्थ्य अमले द्वारा मौके पर ही टीकाकरण किया जा रहा है। इस अभियान का बड़ा मकसद भी यही है कि जिले में बसे सभी पात्र व्यक्तियों का शत् प्रतिशत वैक्सीनेशन पूर्ण हो सके। शत् प्रतिशत वैक्सीनेशन की दिशा में कहीं तनिक भी चूक न रह जाए, इस नजरिए से कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू द्वारा अभियान की मॉनिटरिंग मिनिट टू मिनिट करेंगे।
इसके तहत् ओरछा विकासखण्ड के अंतर्गत घोटुलपारा, मांझीपारा, इन्द्राआवासपारा, हेलीपेडपारा, नदीपारा और इटाभट्टीपारा में 21 से 24 सितंबर तक, ताकेली और कारेली में 21 सितंबर को, मोडमवाड़ा और कोलोकाल में 22 सितंबर को, काकावाड़ा और टाहकावाड़ा में 23 से 25 सितंबर, थुलथुली और हितावाड़ा में 26 से 27 सितंबर, कोडोली, परलबेड़ा और फुलमेटा में 24 से 27 सितंबर, जबगुण्डा और जुवाड़ा में 24 सितंबरे, गुदाड़ी और मरदेल में 26 से 27 सितंबर, बडे़टोण्डाबेड़ा में 24 सितंबर, आदेर और ढोन्डरबेड़ा में 26 से 27 सितंबर, ओरछामेटा और चालचेर में 28 से 30 सितंबर, बेड़मा और कुरसिमबहार में 21 से 23 सितंबर, कुसमेली और परलनार में 23 से 25 सितंबर, कोहकामेटा में 21 से 23 सितंबर, किहकाड़ में 23 से 25 सितंबर, सोनपुर में 21 से 23 सितंबर, सरगीपाल में 23 से 25 सितंबर, धुमा और पिट्टेकाल में 21 से 23 सितंबर, कोड़नार और कुमना में 23 से 25 सितंबर, कंदाड़ी में में 21 से 23 सितंबर, ढुटा में 23 से 25 सितंबर, जिवलापदर और गुमिया में 21 से 23 सितंबर, कुरूशनार में 23 से 25 सितंबर, बासिंग में 21 से 23 सितंबर, रानीबेड़ा में 23 से 25 सितंबर, कुंदला और मुरहापदर में 21 से 23 सितंबर, हरीमरका में 23 से 25 सितंबर, कच्चापाल में 21 से 23 सितंबर, इरकभट्टी में 23 से 25 सितंबर, टूलनार और इरपानार में 21 से 23 सितंबर, नेड़नार में 23 से 25 सितंबर, निरामेटा में 21 से 23 सितंबर, ताड़ोनार में 23 से 25 सितंबर, होकपाड़ में 21 से 23 सितंबर, तोयामेटा में 23 से 25 सितंबर, कोटेनार में 21 से 23 सितंबर, कुएनार और कंगाली में 23 से 25 सितंबर, मोहन्दी में 21 से 23 सितंबर, कुतुल में 23 से 25 सितंबर तक टीकाकरण किया जायेगा।
इसी प्रकार नारायणपुर विकासखण्ड के अंतर्गत गरांजी में 28 सितंबर, दुग्गाबेगाल मे 29 सितंबर, भरण्डा में 29 सितंबर, टेमरूगांव में 28 सितंबर, खैराभाट में 29 सितंबर, अंजरेल में 28 सितंबर, एड़का में 28 सितंबर, बोरपाल में 29 सितंबर, आमासरा में 28 सितंबर, ताड़ोपाल में 29 सितंबर, बाकुलवाही में 28 से 29 सितंबर, कुकड़ाझोर में 29 सितंबर, गोटाजम्हरी में 28 सितंबर, ब्रेहबेड़ा में 29 सितंबर, सुपगांव में 28 सितंबर, गढ़बेंगाल में 28 सितंबर, कुम्हली में 29 सितंबर, देवगांव में 28 सितंबर, चिपरेल में 29 सितंबर, नाउ मुंजमेटा में 28 सितंबर कापसी में 29 सितंबर, फरसगांव में 29 सितंबर, आमगांव में 28 सितंबर, करमरी में 28 सितंबर, गोटाबेनूर में 29 सितंबर, मढ़ोनार में 29 सितंबर, तोयामेटा में 28 सितंबर, आतरगांव में 29 सितंबर, बड़ेकुम्हारी में 28 सितंबर, सुलेंगा में 29 सितंबर, टिरकानार में 28 सितंबर, कन्हारगांव में 28 सितंबर, गरदापाल में 29 सितंबर, छोटेडोंगर में 29 सितंबर, उमरगांव में 28 सितंबर, राजपुर में 28 सितंबर, झारा में 29 सितंबर, महिमागवाड़ी में 29 सितंबर, झारा में 28 सितंबर, नेलवाड़ में 29 सितंबर, टिमनार में 28 सितंबर, कोरेण्डा और नेतानार में 29 सितंबर, तुरठा और कलेपाल में 28 सितंबर, नयानार में 29 सितंबर,उड़िदगांव में 28 सितंबर, भाटपाल में 28 सितंबर, बोरावण्ड में 29 सितंबर, बेनूर में 29 सितंबर, गूलूमकोडो में 28 सितंबर, दण्डवन में 29 सितंबर और आदपाल में 28 सितंबर को टीकाकरण का कार्य किया जायेगा। जिस ग्राम में टीकाकरण कार्य दिवस निर्धारित होगा। उसके पूर्व दिवस में ग्राम पंचायत में कोटवार के माध्यम से मुनादी अनिवार्यतः करावे।

Related Articles

Back to top button