ग्राम जैतपुरी में गाजे बाजे के साथ निकाली बप्पा की विसर्जन शोभायात्रा
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/09/IMG-20210920-WA0021.jpg)
ग्राम जैतपुरी में गाजे बाजे के साथ निकाली बप्पा की विसर्जन शोभायात्रा
समितियों के लोगों ने बरसते पानी में गणेश जी को विदाई दी
डीजे की धुन में नाचने के लिए युवाओं की भीड़ लगी रही भारी बारिश में भी
देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा/नवागढ़/ग्राम जैतपुरी में रविवार को देर रात बाजे_ गाजे डीजे की धुन में थिरकते हुए गणपति की विसर्जन शोभायात्रा निकाली गई गली मोहल्ले व चौक चौक विराजे गणपति का विसर्जन भक्तिम्य के साथ हुआ डीजे के धुन में थिरकते हुए श्रद्धा के साथ गणपति जी का विसर्जन किया गया गांव में पूरे विधि विधान के साथ कई समितियों के लोगों ने बरसते पानी में गणेश जी को विदाई दी एवं शोभायात्रा निकालकर विसर्जन किया डीजे की धुन में नाचने के लिए युवाओं की भीड़ लगी रही भारी बारिश में भी युवाओं का जोश बरकरार रहा और भीगते हुए डीजे की धुन में थिरकते रहे। शोभा यात्रा कई चौक चौराहों से होकर मुख्य मार्ग से होते हुए। महामाया पारा बैगा पारा यादव पारा होते हुए यादव पारा के तालाब में गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारे के साथ भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन किया गया युवाओं ने जमकर उड़ाए गुलाल।
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395