देश दुनिया

पंजाब CM पद की रेस में रहे सुनील जाखड़ ने कहा- मैं नहीं बनूंगा उपमुख्‍यमंत्रीपंजाब CM पद की रेस में रहे सुनील जाखड़ ने कहा- मैं नहीं बनूंगा उपमुख्‍यमंत्री Sunil Jakhar, who was in the race for the post of Punjab CM, said- I will not be the Deputy Chief Minister

चंडीगढ़. कैप्‍टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) के इस्‍तीफा देने के बाद कांग्रेस (Congress) ने चरणजीत सिंह चन्‍नी (Charanjit Singh Channi) को पंजाब का नया मुख्‍यमंत्री बनाने का फैसला लिया है. इसके साथ ही राज्‍य में दो डिप्‍टी सीएम भी नियुक्‍त किए जाने की चर्चा है. वहीं मुख्‍यमंत्री बनने की रेस शामिल रहे कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) ने रविवार को उपमुख्‍यमंत्री का पद लेने से इनकार कर दिया है.

कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षक ने शनिवार को कैप्‍टन अमरिंदर सिंह के इस्‍तीफे के बाद चन्‍नी के नाम की घोषणा से पहले ही सुनील जाखड़ को उपमुख्‍यमंत्री का पद देने के लिए उनसे बातचीत की थी. लेकिन जाखड़ ने इसे स्‍वीकार नहीं किया. इसके बाद दिल्‍ली में भी कांग्रेस के एक वरिष्‍ठ नेता ने जाखड़ के सामने यही प्रस्‍ताव रखा था. लेकिन उन्‍होंने फिर भी यह पद लेने से मना कर दिया.

सूत्रों ने बताया कि सुनील जाखड़ ने दोनों ही नेताओं को अलग-अलग बताया कि वह कांग्रेस के ईमानदार कार्यकर्ता हैं और किसी पद के लिए लालायित नहीं हैं. उन्होंने उनसे यह भी कहा कि वह कभी कांग्रेस नहीं छोड़ेंगे और डिप्टी सीएम का पद भी स्वीकार नहीं करेंगे.

 

वहीं कांग्रेस के पंजाब मामलों के प्रभारी हरीश रावत ने समाचार एजेंसी को बताया है कि एक आपसी भावना थी कि राज्‍य में दो उपमुख्यमंत्री होने चाहिए. रावत ने कहा है कि जल्द ही हम मंत्रिपरिषद के नामों के साथ इस पर फैसला करेंगे. कुछ नामों पर चर्चा हुई है लेकिन यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है जो पार्टी आलाकमान के साथ इस पर चर्चा करते हैं और फैसला लेते हैं.एक दलित सिख को मुख्यमंत्री के रूप में नामित करने के बाद कांग्रेस कम से कम एक हिंदू नेता को डिप्टी सीएम बनाना चाहती है. वरिष्ठ विधायक और हिंदू चेहरा ब्रह्म मोहिंद्रा को डिप्टी सीएम नामित किया जा सकता है. वह अमरिंदर के मंत्रिमंडल में स्थानीय निकाय मंत्री थे.सुखजिंदर सिंह रंधावा को भी दूसरा डिप्टी सीएम नामित किया जा सकता है और उन्हें एक महत्वपूर्ण विभाग आवंटित किया जा सकता है. वह सीएम पद की रेस में थे और अमरिंदर कैबिनेट में जेल विभाग देख रहे थे.

 

 

Related Articles

Back to top button