बेमेतरा : नवागढ़ ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम गोपालपुर मे नवयुवक गणेश समिति भगवान गणेश जी की हवन पूजन विधि विधान से किया ।
बेमेतरा- नवागढ़ ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम गोपालपुर में नवयुवक गणेश समिति भगवान गणेश जी की हवन पूजन विधि विधान से किया दिनांक 19/09/2021 को हुआ जिसमें उपस्थित आदरणीय भाजपा नेता डां जगजीवन राम खरे अश्वनी खरे ईश्वर खरे एवं पंडित अवध राम खरे जी के द्वारा हवन पूजन गणेश जी की आरती के साथ सम्पन्न हुआ समिति के सदस्य उपस्थित युवा पत्रकार तोमेश्वर खरे सुभम कुर्रे सानू कुर्रे मनीष खरे मेघनाथ खरे दिनेश खरे बब्लू खरे तुसार डहरिया सोनू अरुण अन्नू एवं आदि भक्त गण उपस्थित थे
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395