दुष्कर्म के आरोपी ने कहा- वो निर्दोष है, डीएनए टेस्ट कराने की मांग

सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ बिलासपुर- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अजीब तरह का मामला सामने आया है। दुष्कर्म के एक आरोपी ने खुद को निर्दोष बताते हुए डीएनए टेस्ट कराने की मांग उठाई है। आरोपी युवक का कहना है कि उसे झूठा फंसाया जा रहा है। हालांकि निचली अदालत ने उसके डीएनए टेस्ट की मांग को खारिज कर दिया है। जिसके बाद हाईकोर्ट में याचिका लगाई गई। याचिका पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है। युवक करीब एक साल से जेल में बंद है।
रायपुर निवासी राजेश साहू पर एक युवती से कई बार दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस को दिए बयान में युवती ने कहा था कि राजेश के दुष्कर्म करने के कारण उसे गर्भ ठहर गया था, जिसके कारण उसे एक बच्चा हुआ। समाज के डर से उसने बच्चे को मातृ छाया में छोड़ दिया है। इसके बाद आरोपीत युवक ने अधिवक्ता देवर्षि ठाकुर के माध्यम से हाईकोर्ट में याचिका लगाई है। मामले की सुनवाई के बाद हाईकोर्ट के सिंगल बैंच ने युवक की याचिका पर फैसले को सुरक्षित रख लिया है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117