छत्तीसगढ़

सांसद विजय बघेल का नवागढ़ में भव्य स्वागत

सांसद विजय बघेल का नवागढ़ में भव्य स्वागत
देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा/दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद विजय बघेल जी का नवागढ़ में आगमन हुआ जिनका युवा कार्यकर्ताओं के द्वारा पड़कीडीह से बाइक रैली कर नवागढ़ तक भव्य स्वागत किया गया जिसमें प्रमुख नेतृत्वकर्ता के रूप में अंजू बघेल,सोम ठाकुर,अंकुश तिवारी,प्रकाश ठाकुर,मनोज मांडले,मनीष चौबे,दाऊ कल्याण ठाकुर,विवेक शुक्ला,संतोष,राजेन्द्र राजपूत,सुनील जोशी,यशु श्रीवास,योगेश साहू,संजय गेंड्रे,जितेंद्र वर्मा,युवराज धृतलहरे, युवराज वर्मा,किशोर वर्मा,देवेंद्र वर्मा,सुशील कौशिक,शशांक मिश्रा,संजय गहरे ,खेम कोशले ,सूरज महिलांग ,कमलेश साहू ,जय यादव ,गुड्डू यादव ,मनोहर साहू ,विक्रम राजपूत,राकेश चंद्राकर,व अन्य उपस्थित रहें

व अन्य उपस्थित रहें जिसके बाद सांसद जी का नवागढ़ शुभ मंगल भवन में भव्य स्वागत किया गया जिसके बाद हरिकीर्तन कर स्वागत किया गया जिसके बाद सांसद जी का मंचीय कार्यक्रम रखा गया जिसमें प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री दयालदास बघेल,वल्लभ सिंह ठाकुर,सुरेन्द्र ठाकुर, मनीष जायसवाल,टार्जन साहू,राजाराम ठाकुर, विवेक शुक्ला,लालन यादव,परस वर्मा,अजय साहू,रामसागर साहू,रोहित साहू,छोटू साहू,राजेश जैन,अभिषेक सिंह,खोरबहरा साहू,चैन साहू,ताराचंद जांगड़े,लुर सिंह,भोला,मृत्युंजय सिंह,संतोष साहू,रामकमल साहू,नरेंद्र गुप्ता,पुनीत वर्मा,राजेश साहू,विजय वर्मा,तानसेन पटेल ,तुलाराम साहू,लच्छीराम दुबे,संतराम साहू,हरिराम चंद्राकर, राजेश चोरड़िया,रोहित साहू,मोहित साहू,उमा पटेल,ओमकार साहू,व अन्य उपस्थित रहें

जिसमें सांसद जी ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार विफल सरकार है लगातार छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का खेल चल रहा है कार्यकर्ताओं को कहा मोदी जी के मार्ग पर चले पार्टी को सभी मिलकर आगे बढ़ाए

पूर्व मंत्री दयालदास बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार विफल सरकार है लगातार प्रदेश में धर्मांतरण का खेल चल रहा है इससे लोगों को बचाना होगा भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता इस लड़ाई को लड़ने के लिए तत्पर है और लड़ाई लड़ेगा

इस दौरान ,विवेक शुक्ला,तानसेन पटेल,परस वर्मा,अजय साहू,लालन यादव,ने भी भाषण दिया व संचालनकर्ता के रूप में वल्लभ सिंह ठाकुर उपस्थित रहें

जिसके बाद सांसद जी ने किया नवागढ़ समी गणेश में पूजा अर्चना

नवागढ़ समी गणेश में सांसद जी ने पूजा अर्चना किया जिसमें पूर्व मंत्री दयालदास बघेल,अनिल माहेश्वरी,सोम ठाकुर,अंकुश तिवारी,परस वर्मा,राजेन्द्र राजपूत,यशु श्रीवास, व अन्य उपस्थित रहें

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395

Related Articles

Back to top button