ग्रामीण साहू समाज चुनाव संपन्न

*ग्रामीण साहू समाज चुनाव संपन्न*
*खोपली परि. अंतर्गत आने वाले ग्राम मचांदुर में जिला ,तहसील व परि .साहू संघ के चुनाव प्रभारी श्री दयाराम साहू जी,डॉ. सहदेव ( कोषाध्यक्ष परि. जेवरा ),परि.अध्यक्ष नंद कुमार साहू,परि. सचिव श्री अनिल कुमार साहू ,पूर्व अध्यक्ष बाबूलाल साहू,पूर्व सचिव युवराज साहू,पूर्व कोषाध्यक्ष धनराज ,सभी पार प्रमुख,सभी महिला व युवा प्रकोष्ठ व समस्त साहू समाज मचांदुर की उपस्थिति में संपन्न हुआ।*
अध्यक्ष पद के लिये 3 उम्मीदवार सामने आये जिनमें से पूर्व अध्यक्ष बाबू लाल साहू,रणमत साहू, युवा प्रकोष्ठ लेखराम साहू थे।*
कुल मतदान 48 होना था जिनमें से 45 हुआ। 3 वोट खराब हुआ।निर्णय 42 वोटों में से हुआ जिनमें से …*
*22 – वोंट रणमत साहू*
*14 – वोंट लेखराम साहू*
06- वोंट बाबूलाल साहू*
*इस प्रकार -*
*अध्यक्ष श्री रणमत साहू जी,पुरूष उपाध्यक्ष श्री गोपाल साहू जी* *निर्विरोध,महिला उपाध्यक्ष श्रीमती केंवरी साहू निर्विरोध विजयी हुए ।*
आपका अपना*
*युगल किशोर साहू*
विधायक प्रतिनिधि*