मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चित्रकोट विधानसभा को दिया 66 करोड़ों रूपए से अधिक के विकास कार्यों की सौगात Chief Minister Bhupesh Baghel gave development works worth more than 66 crores to Chitrakote Vidhan Sabha
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चित्रकोट विधानसभा को दिया 66 करोड़ों रूपए से अधिक के विकास कार्यों की सौगात
जगदलपुर – आज वीर सावरकर कम्युनिटी हॉल में आयोजित वर्चुअल बैठक के माध्यम से लोक निर्माण विभाग अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने किया विधानसभा क्षेत्र चित्रकोट को 66 करोड़ से अधिक की राशि विकास कार्यों के लिए स्वीकृत किया। मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र चित्रकोट को निम्न विकास कार्यों की सौगात देकर अनुग्रहित किया है –
25 लाख रुपए की लागत से बालक आश्रम केलाउर में अतिरिक्त कक्ष के निर्माण कार्य का लोकार्पण ।
जगदलपुर से चित्रकोट मार्ग में 22 करोड़ 33 लाख 94 हजार रुपए की लागत से विभिन्न स्थानों में उन्नयन और नवीनीकरण कार्य ।
5 करोड़ 13 लाख 25 हजार रुपए की लागत से बनने वाले 3.20 किलोमीटर लंबे चीतापुर-बुड़गीभाटा मार्ग के निर्माण कार्य का लोकार्पण।
4 करोड़ 59 लाख 18 हजार रुपए की लागत से बनने वाली 5.075 किलोमीटर लंबी पुलिया सहित मंडवा काकड़ीपदर पटेलपारा ढोढरेपाल मार्ग के निर्माण का लोकार्पण ।
लालागुड़ा रावतपारा से पुजारीपारा मार्ग में लगभग 6 करोड़ 33 लाख रुपए की लागत की मार्ग के निर्माण कार्य का लोकार्पण।
24 करोड़ 26 लाख 39 हजार रुपए की लागत से बिंता-सतसपुर से धर्माबेड़ा के बीच इंद्रावती नदी पर पुल का निर्माण का लोकार्पण ।
39 लाख रुपए की लागत से बनने वाली टाकरागुड़ा स्टाप डेम निर्माण कार्य का लोकार्पण।
लोक निर्माण विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित आज के इस वर्चुअल बैठक में जिला प्रशासन प्रमुख, क्रेडा अध्यक्ष, सांसद बस्तर,बस्तर संभाग के समस्त विधायक , अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बस्तर जिला -ग्रामीण/शहरी, महापौर – नगर निगम जगदलपुर एवं एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थिति रहे।