छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री ने किया 152 करोड़ 83 लाख 56 हजार रुपये के सड़क निमार्ण कार्य का शिलान्यास Chief Minister laid the foundation stone of road construction work worth Rs 152 crore 83 lakh 56 thousand

मुख्यमंत्री ने किया 152 करोड़ 83 लाख 56 हजार रुपये के सड़क निमार्ण कार्य का शिलान्यास

देव यादव SS NEWS BEMETARA
बेमेतरा 19 सितम्बर 2021-प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज रविवार को अपने राजधानी रायपुर स्थित शासकीय निवास कार्यालय मे आयोजित वर्चुअल कर्यक्रम के माध्यम से बेमेतरा जिले में 152 करोड़ 83 लाख 56 हजार रूपये की लागत के 24 कार्यों का भूमिपूजन विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया। कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायत बेमेतरा के सभाकक्ष मे किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोक निर्माण, गृह एवं जेल मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री टी.एस.सिंहदेव, कृषि मंत्री श्री रविंद्र चौबे एवं विधायक बेमेतरा श्री आशीष कुमार छाबड़ा शामिल हुए। इस मौके पर कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द कुमार कुजूर, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती लीना कमलेश मण्डावी, कार्यपालन अभियंता लो.नि.वि निर्मल कुमार सिंह ठाकुर सहित श्री बंशी पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष बेमेतरा श्रीमती शकुंतला साहू, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शशिप्रभा गायकवाड़, नगर पंचायत अध्यक्ष नवागढ़ तिलक घोष, सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री द्वारा जिन कार्याें का भूमिपूजन किया गया उनमे प्रमुख रुप से विधानसभा क्षेत्र साजा के अन्तर्गत चिल्फी से खम्हरिया पहुच मार्ग निर्माण पुल पुलिया सहित लागत राशि 205.98 लाख रु., बेलगांव से उरैहा पहुच मार्ग निर्माण पुल पुलिया सहित 728.57 लाख रुपये, खपरी से सिंघनपुरी मार्ग निर्माण पुल पुलिया सहित 551.54 रु., तेंदुभाठा मोहतरा मार्ग निर्माण कार्य 371.89 रु., कोदवा साजा सिल्हाटी मार्ग का उन्नयन एवं नवीनीकरण कार्य लागत राशि 211.29 लाख रु., भेण्डरवानी करमतरा कोरवाय चेचानमेटा पहुंच मार्ग निर्माण पुल पुलिया सहित 918.35 लाख रु., बेरला से कोदवा देवरबीजा करमु मार्ग का उन्नयन एवं नवीनीकरण 579.46 लाख रुपये का शिलान्यास किया।
विधानसभा क्षेत्र बेमेतरा अन्तर्गत सरदा अतरगढ़ी बुढ़ा जौंग रांका मार्ग का उन्नयन लागत राशि 2831.98 लाख रु., ढाबा कुम्ही देवसरा खुड़मुड़ी मार्ग लागत राशि 680.68 लाख रु., बावामोहतरा से पीपरभट्ठा मार्ग 254.14 लाख रु., अमोरा से मटका मार्ग निर्माण कार्य 435.21 लाख रु., सण्डी सिद्धीमाता पहुंच मार्ग का चौड़ीकरण लागत राशि 1136.15 रु., बेमेतरा के अटल बिहार योजना बेमेतरा पहुंच मार्ग निर्माण 296.87 लाख रु., बेमेतरा के सिंघौरी मुक्तिधाम से कंतेली लिंक मार्ग का निर्माण कार्य 650.30 लाख रु., मुड़पार चण्डीभाठा तिलई करेली मावली मार्ग 802.84 लाख रु., रजकुड़ी भिमपुरी उघरा मार्ग 563.27 लाख रु., बहेरा से सुरहोली मार्ग 365.68 लाख रु., सोंढ़ करामाल मार्ग 606.25 लाख रु., सल्धा से सण्डी मार्ग उच्चस्तरीय पुल निर्माण 718.65 लाख रु., विधानसभा क्षेत्र नवागढ़ प्रतापपुर गांगपुर मार्ग निर्माण पुल पुलिया सहित 422.35 लाख रु., मुख्य मार्ग से दोहत्रा मार्ग निर्माण पुल पुलिया सहित 376.67 लाख रुपये, चिचोली से करमसेन मार्ग निर्माण पुल पुलिया सहित 236.24 लाख रु., परसदा से एरमसाही मार्ग पुल पुलिया सहित 291.30 लाख रु., नांदघाट मल्दा भदराली मार्ग उन्नयन एवं नवीनीकरण 957.90 लाख रु. का शिलान्यास किया।

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395

Related Articles

Back to top button