शिवगंगा आश्रम में मनाया गया अनंत चतुर्दशी Anant Chaturdashi celebrated in Sivaganga Ashram

*शिवगंगा आश्रम में मनाया गया अनंत चतुर्दशी*
शिवगंगा आश्रम ग्राम-सलधा में ज्योतिष शारदा एवं द्वारिका पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाराज जी के कृपा पात्र शिष्य ब्रम्हचारी ज्योर्तिमयानंदः जी महाराज के सानिध्य में अनंत चतुर्दशी पर्व मनाया गया विधी विधान से पूजा अर्चना के पश्चात उपस्थित लोगों को अनंत धारण कराया गया इस अवसर पर ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी शामिल हुए साथ में आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में अनंत चतुर्दशी कार्यक्रम में शामिल हुए प्रति वर्ष यह आयोजन शिवगंगा आश्रम में किया जाता है कार्यक्रम में मुख्य रूप से सर्व ब्राह्मण समाज के उपप्रांताध्यक्ष लेखमणी पाण्डेय, जिला अध्यक्ष किशोर शर्मा, उपाध्यक्ष लाला तिवारी, महासचिव अखिलेश मिश्रा, नागेन्द्र शर्मा, नगर युवा मंच के अध्यक्ष- शिवम् तिवारी पुरूषोत्तम पटेल, हिरा साहू, यशपाल साहू, मिलाप यादव,अंगद साहू उपस्थित रहे