छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से जिलेवासियो को 34 करोड़ 68 लाख रूपये के विभिन्न निर्माण कार्यों की दी सौगात
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से जिलेवासियो को 34 करोड़ 68 लाख रूपये के
विभिन्न निर्माण कार्यों की दी सौगात
नारायणपुर, 19 सितम्बर 2021 – प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज मुख्यमंत्री निवासी कार्यालय के सभाकक्ष से छत्तीसगढ़ और नारायणपुर जिले के विकास कार्यों का वर्चुअल भूमिपूजन/लोकार्पण/शिल्यान्यास किया। इस दौरान उन्होंने नारायणपुर जिले के 34 करोड़ 38 लाख 15 हजार रूपये की लागत से निर्मित 13 निर्माण कार्यों भूमिपूजन/लोकार्पण/शिल्यान्यास किया और जिलेवासियों को निर्माण कार्यों की सौगात दी। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि ये सभी निर्माण कार्य जिले की आवागमन सुविधा और आधारभूत संरचनाओं को और बेहतर बनाने में मददगार साबित होगें। इसके लिए उन्होंने जिलेवासियों को बधाई दी। वर्चुअल कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन के लोक निर्माण विभाग मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने लोक निर्माण विभाग द्वारा स्वीकृत, कार्यों सहित भविष्य की कार्ययोजना, कार्यों की समाप्ति अवधि, गुणवत्ता की मॉनिटरिंग आदि की विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष श्री चरणदास महंत, पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं लोक स्वास्थ्य मंत्री श्री टीएस सिंहदेव, कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, स्कूल शिक्षा मंत्री श्री प्रेमसाय टेकाम, वाणिज्यकर एवं आबकारी मंत्री श्री कवासी लखमा, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया, राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल, खाद्य, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत सिंह भगत, नगरीय प्रशासन मंत्री श्री शिवकुमार डहरिया, सांसद श्रीमती छायावर्मा सहित मुख्य सचिव श्री अभिताभ जैन, लोक निर्माण विभाग के सचिव एवं अधिकारीगण मौजूद थे।
लोक निर्माण विभाग के भूमिपूजन एवं लोकार्पण किय जाने वाले कार्यों में जिला नारायणपुर में 13 करोड़ 5 लाख रूपये की लागत से निर्मित किये जाने वाले कुदला नाला पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य, 3 करोड़ 44 लाख रूपये की लागत का नारायणपुर जिले क ओरछा विकासखंड के 12 ग्रामों में जल जीवन मिशन अंतर्गत पेयजल हेतु पाईप लाईन एवं घरेलू कनेक्शन कार्य का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया। वहीं 16 करोड 27 लाख 60 हजार रूपये के 10 कार्य जिसमें आदिवासी कन्या आश्रम रोहताड़ में भवन निर्माण कार्य, आदिवासी कन्या आश्रम ओरछामेटा में भवन निर्माण कार्य, आदिवासी कन्या आश्रम धनोरा में भवन निर्माण कार्य, आदिवासी कन्या आश्रम कलेबेड़ा में भवन निर्माण कार्य, आदिवासी कन्या आश्रम हितवाड़ में भवन निर्माण कार्य, आदिवासी कन्या आश्रम परलनार में भवन निर्माण कार्य, आदिवासी कन्या आश्रम झारावाही में भवन निर्माण कार्य, आदिवासी कन्या आश्रम हतलानार में भवन निर्माण कार्य, आदिवासी कन्या आश्रम गुमरका में भवन निर्माण कार्य और 1 करोड़ 91 लाख 51 हजार रूपये के पोस्ट मेट्रिक पिछड़ा वर्ग बालक छात्रावास गढ़बेंगाल में भवन निर्माण कार्यों का भी भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया। कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती श्यामबती नेताम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री देवनाथ उसेण्डी, जनपद पंचायत नारायणपुर अध्यक्ष श्री पंडीराम वड्डे के अलावा कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू, एसडीएम श्री दिनेश कुमार नाग, डिप्टी कलेक्टर वैभव क्षेत्रज्ञ, फागेश सिन्हा, रामसिंह सोरी के अलावा कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री शाक्या, कार्यपालन अभियंला लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री हरिमंगल सिंह, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री संजय चंदेल सहित श्री रजनू नेताम सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।