छतिसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले ग्राम हसदा में हुआ किसान महापंचायत*
*बेरला तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत नेवनारा, भींभौरी,शरदा मे फैक्ट्री खोले जाने को लेकर किसानों ने विरोध जताया*
*बेरला /भींभौरी*:-बेरला तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत नेवनारा,भींभौरी और शरदा में उद्योगपतियों के द्वारा कारखाना खोलने का प्रयास किया जा रहा है! जिसे लेकर आस पास के गांव से उपस्थित लगभग तीन सौ किसानों के द्वारा पुरजोर विरोध जताया गया है | साथ ही साथ शिवनाथ नदीं में समोदा पथरिया के पास स्टापडेम बनाकर लिफ्ट एरिगैशन के माध्यम से बड़े नहर गिरहोला मे
दोमुहानी नहर के बीच मे पानी छोड़ने हेतु सोंढ तथा खर्रा माईनर से लगभग सौ गांव में पानी की समस्या को दुर करने तथा बोर और तालाब जलस्तर बने रहे | साथ ही साथ उचित विद्युत् संचालन की समस्या को लेकर भी किसानों ने विद्युत् विभाग को भी कोसा है और चेतावनी दी है की विभाग अपने सब स्टेशन से संचालित ट्रॉसफार्मरों की संख्या बढ़ाए और उचित विद्युत संचालन करें! अन्यथा किसान इस माह के
अंतिम सप्ताह से बेरला ब्लॉक से जन आंदोलन और
रथ यात्रा प्रारम्भ कर सभी ब्लाकों तक तय की जाएगी | उक्त मांगों को लेकर स्थानीय प्रशासन और जिला कलेक्टर को 26 अगस्त को ज्ञापन सौपा जा चूका है | किन्तु
इसके बाद भी कृषि भुमि में उद्योग लगाने हेतु “”एन ओ सी “” देने का प्रयास किया जाएगा तो बेमेतरा में किसानों द्वारा वृहद स्तर पर विरोध प्रदर्शन छतीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किया जाएगा
बीते बुधवार को ग्राम पंचायत हसदा मे हुए किसान महापंचायत में प्रदेशाध्यक्ष
मा०अनिल दुबे,जागेश्वर दादा, अशोक ताम्रकार,तोरण नायक, खिलावन देवांगन, संतोष धनकर, ओंकार वर्मा, खेमलाल वर्मा, रोहित वर्मा,उदय राम, नेमसिंह साहु, मयाराम ,रामश्रय शर्मा,बबला शर्मा, सलीम खान,गोवर्धन,ब्रह्मनंद,अवध छैदेया,तुलाराम पाल, कोदु पाल,रतन साहु नरेश,परमा साहु,शिव पाल, जामवंत,
उमेदी नायक, रामहृदय,भुलुराम वर्मा,
आदि बहुत से किसान उपस्थित रहे । लगातार बारिश के बाद भी किसानों की उपस्थिति काफ़ी संख्या मे रही जो की बेरला क्षेत्र मे फैक्ट्री खोलने को लेकर जन जन मे विरोध प्रदर्शन को दर्शाता है | उक्त जानकारी किसान महापंचायत ग्राम हसदा इकाई श्री अरुण परगनिहा के द्वारा दी गई |