Uncategorized

*बेरला तहसील कार्यालय में नही सुधरी अव्यवस्था का आलम, रोजाना आवारा कुत्ते दफ्तर में सेंध लगाकर फरमा रहे आराम*

*बेमेतरा:-* ज़िला के विकासखंड मुख्यालय स्थित तहसील कार्यालय में असुरक्षा एवं अव्यवस्थता की स्थिति आज महीनों दिन बाद भी नही सुधर पायी है। जिसमे पूर्व की तरह आज भी तहसील ऑफिस ले सामने आवारा कुत्ते बड़ी शान के साथ आराम फरमाते देखे जा रहा है। जिससे तहसीलदार सहित कार्यालय के कर्मचारियों की सुरक्षा पर चिंता बढ़ गयी है।वही तहसील आफिस पहुंच रहे फरियादी एवं ग्रामीण भी सरकारी कार्यालय में इस तरह की गतिविधियों से परेशान व हैरान है। क्योंकि जिस हिसाब से आवारा कुत्तो का झुंड ऑफिस के प्रांगण में लोगों के आवागमन, बैठने की जगह पर सेंध मारकर चहल कदमी कर रहे है वह सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से बहुत ही खतरनाक है। जिसको बेरला के तहसील कार्यालय के चक्कर काट रहे ग्रामीण भी भयभीत व चिंतित है।बताया जा रहा है कि इस सरकारी ऑफिस में रोजाना बेरला तहसीलदार हीरा गवर्णा का आनाजाना लगा रहता है, वही कभी कभी अनुविभागीय अधिकारी एवं कलेक्टर भी दौरा करते है, इस लिहाज से यह स्थिति बहुत ही गम्भीर है।जबकि इस समस्या को लेकर दैनिक हरिभूमि अखबार के बालोद-बेमेतरा ज़िला संस्करण में दो बार समाचार का प्रकाशन किया जा चुका है, जिसके बावजूद जिम्मेदार खामोश बैठकर सरकारी दफ्तर में असुरक्षा एवं अव्यवस्था फैला रहे है, जो चिंताजनक है।

Related Articles

Back to top button