जल बचाओ और जल संकट विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन 24 तक Organizing painting competition on the topic of save water and water crisis till 24
भिलाई। देश की आजादी के अमृत महोत्सव के आयोजन के अवसर पर जनसंपर्क विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र ”जल बचाओ/जल संकटÓÓ विषय पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है। इस प्रतियोगिता में भिलाई इस्पात संयंत्र के सभी अधिकारी, कार्मिक और उनके परिजन तथा नियमित प्रशिक्षु और उनके परिवार के सदस्यगण भी भाग ले सकते है।
सभी प्रतिभागी 15 से 24 सितम्बर के बीच अपनी कृतियां तैयार कर सकते हैं तथा अंतिम तिथि 25 सितम्बर तक कार्यालयीन समय के दौरान प्रात: 10 बजे से अपरान्ह 3 बजे के बीच निर्धारित विषय पर बनाये अपने चित्र को जनसंपर्क विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र में जमा कराना होगा। यह प्रतियोगिता 2 समूह में विभक्त की गई है ग्रुप ए-हस्त निर्मित चित्रकला, ग्रुप बी-डिजिटल माध्यम से बनी डिजाइन।
इस प्रतियोगिता का उद्देश्य इस्पात नगरी के नागरिकों में जल का जीवन में महत्व, जल की कमी और उसके प्रति जागरूकता लाना और प्रतिभाशाली कलाकारों की भिलाई से जुड़ी मौलिक सोच को सृजनात्मक रूप से प्रोत्साहित एवं सम्मानित करना है। इस प्रतियोगिता में जीतने वाले प्रतिभागियों को प्रथम पुरस्कार 2100 रूपये, द्वितीय पुरस्कार 1500 रूपये तथा तृतीय पुरस्कार 1000 रूपये प्रदान किया जाएगा। प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह की सूचना प्रतिभागियों को अलग से दी जायेंगी।
इस प्रतियोगिता का मूल्यांकन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों द्वारा निर्मित चित्रों का मूल्यांकन चित्रकला के विशेषज्ञों द्वारा किया जायेगा। प्रतियोगिता में निर्णायकों का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा। निर्णय पर कोई भी आपत्ति मान्य नहीं होगी। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले संयंत्र के अधिकारियों और कार्मिकों को अपनी बनाई कृति के पीछे नाम, आयु, लिंग, पूरा पता, फोन नम्बर, पदनाम, विभाग, व्यैक्तिक संख्या स्पष्ट अक्षरों में लिखा होना चाहियें। इसके साथ ही संयंत्रकर्मी के परिजनों को अपने परिवार के संयंत्र कर्मी का विवरण जैसे नाम, पदनाम, विभाग, व्यैक्तिक संख्या, फोन नम्बर, तथा संयंत्रकर्मी से संबंध भी स्पष्ट अक्षरों में लिखा होना चाहिये। प्रतिभागी अपना पूरा विवरण हिन्दी में लिखकर, अंतिम तिथि से पूर्व जनसंपर्क विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र में जमा करें।