छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

टी एंड डी विभाग के कर्मचारी व अधिकारी बने कर्म व पाली शिरोमणि: Employees and officers of T&D department became Karma and Pali Shiromani

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के परिवहन एवं डीजल संगठन विभाग में श्ािनवार 18 सितंबर को मुख्य महाप्रबंधक ट्रैफिक सभागार में शिरोमणि पुरस्कार योजना के अन्तर्गत माह जुलाई-2021 एवं अगस्त-2021 में उत्कृष्ट व अनुकरणीय कार्य संपादित करने वाले विभाग के कर्मचारियों को कर्म षिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी समारोह में पहली तिमाही जनवरी से मार्च, 2021 तथा दूसरी तिमाही अप्रैल से जून, 2021 के लिए पाली षिरोमणि पुरस्कार प्रदान किये गए। इस कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक ट्रैफिक, ए के तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर टी एंड डी विभाग के महाप्रबंधक एलआरएस, एच एस धापवाल, वरिष्ठ प्रबंधक कार्मिक एम डी रेड्डी सहित विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि  तिवारी ने माह जुलाई-2021 के लिए टी एंड डी विभाग के सीनियर यार्ड मास्टर,  एन वी एस प्रसाद एवं चीफ यार्ड मास्टर, रवि शंकर राठौर व अगस्त-2021 हेतु टी एंड डी विभाग के सब-पीडब्ल्यूआई, सुकृत दास गोस्वामी एवं सीनियर यार्ड मास्टर  संतोष कुमार साहू को विभाग में बेहतरीन कार्य निष्पादन के लिए कर्म षिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया। इसके तहत उन्हें स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र एवं उनकी धर्मपत्नी के लिए भी प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया। इसी क्रम में टी एंड डी विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक श्यामलाल नेगी को जनवरी से मार्च, 2021 तथा वरिष्ठ प्रबंधक  विजय कुमार को अप्रैल से जून, 2021 के लिए पाली शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button