छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

श्री शंकरा महाविद्यालय में छात्रों को प्लेसमेंट के लिए किया गया एफडीपी कार्यक्रम का आयोजन: FDP program organized for placement of students in Sri Shankara Mahavidyalaya

भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्याल टे्रनिंग एंड प्लेसमेंट  सेल के तत्वावधान में विद्यार्थियों को विभिन्न कंपनियों में प्लेसमेंट के प्रति जागरूकता हेतु एफडीपी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस एफडीपी कार्यक्रम का संचालन संदीप जसवंत ने किया। इस कार्यक्रम से महाविद्यालय के तीस फैकल्टिस लाभांवित हुए।

इस कार्यक्रम के विशेष अतिथि विनय पिताम्बरन श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल विश्वविद्यालय के डिप्टी रजिस्ट्रार थें। इन्होने बताया कि इस एफडीपी प्रोग्राम के तहत कैसे कैम्पस में छात्रों को कैसे एप्रोच करना है, उनकी पर्सनालिटी डेवलपमेंट को कैसे तैयार करना है, उनकी कमजोरियों को कैसे दूर करना है, इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा इसके साथ ही साथ टे्रनिंग एंड प्लेसमेंट का ब्राउशर बनाकर सभी कंपनियों में भेजने की सलाह दी। विद्यार्थियों को पार्ट टाइम जॉब को दिलवाने की हमेशा कोशिश करनी चाहिए तथा अच्छी कंपनियों के लिए उन्हें किस तरह कार्य करना चाहिए इसकी पूर्ण रूप से जानकारी प्रदान करनी चाहिए।

महाविद्यालय के निदेशक एवं प्राचार्य डॉ. रक्षा सिंह ने कहा कि टे्रनिंग एंड प्लेसमेंट एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है न केवल हमें छात्रों को प्राइवेट कंपनियों अपितु शासकीय कंपनियों के लिए भी प्रोत्साहित करना चाहिए।

महाविद्यालय अतिरिक्त निदेशक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव ने कहा कि टे्रनिंग एंड प्लेसमेंट में वर्क आफ होम में बहुत कंपनी काम कर रही है। जिसमें आईटी सेक्टर में तथा आनलाइन ट्रेनिंग बच्चों को करवाना चाहिए। जिसके रिक्वायरमेंट के लिए तैयार हो सके। इस कार्यक्रम का संचालन सहा.  प्रा. संदीप जसवंत एवं धन्यवाद ज्ञापन सहा. प्रा. अनिल मेनन ने किया।

Related Articles

Back to top button