छत्तीसगढ़
रायपुर व बेरला गौ सेवको द्वारा ग्राम सरदा में गौ वंश तस्कर की गाड़ी पकड़ी गई
रायपुर व बेरला गौ सेवको द्वारा ग्राम सरदा में गौ वंश तस्कर की गाड़ी पकड़ी गई
देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा/जिसमे गौ सेवको का सहयोग रहा साथ ही आरोपी ट्रक ड्राइवर को थाना बेरला में गिरफ्तार कर भेज दिया गया लगातार बेमेतरा जिले में गौ वंश तस्करी धड़ल्ले से चल रही है आखिर ये तस्करी सरकार के नाक के नीचे से कैसे हो रही है कहि न कही इनको शासन प्रशासन का संरक्षण मिलता है ऒर इस तस्करी गाड़ी को गौ सेवक अपने जान पर खेल कर पकड़ती है गौ सेवक मनोज जंघेल रायपुर,
नितेश सोनी, बेरला , ओमेश बिसेन रायपुर ,अंकित द्विवेदी, राज साहू, लालू साहू, तस्करी पकड़ने में सहयोग रहा
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395