शांति फाउंडेशन को सहयोग राशि देने वाले प्रथम व्यक्ति बने पदम नेताम

कोंडागांव । शांति फाउंडेशन द्वारा किये गये उत्कृष्ट ओर सराहनीय कार्यो को देखते हुए जैतपुरी निवासी श्री पदम नेताम जिनकी बहन पिछले चार सालों से मानसिक रूप से विक्षिप्त थी जो की आये दिन महीना दो महीने घर से गायब रहती थी। परिवार उसके ईलाज के लिए कोई भी कदम नहीं उठा पा रहा था।
शांति फाउंडेशन के मदद से ईलाज के लिए प्रमिला पति स्व. सुनील पोयम को 12 जुलाई को सेन्दरी सुधार गृह बिलासपुर भेजा दिया गया।
शांति फाउंडेशन के इस मानवीय कार्य को देखते हुए पीड़िता के बड़े भाई पदम नेताम ने 3 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की है ओर वो इस संस्था को सहायता राशि प्रदान करने वाले प्रथम व्यक्ति भी बने । उन्होंने यह राशि प्रदान जिससे कि विक्षिप्त लोगों के लिए आगे भी यह मानवीय ओर सराहनीय कार्य जारी रहे।
दान राशि प्राप्त करते समय यतिंद्र (छोटू )सलाम ,
सन्तोष सावरकर, गौरव ठाकुर, तोऐस चन्देल, मुकेश मारकन्डे, अतुल ठाकुर, गजान्द चोरे, बबलु श्रीवास, संजय तिवारी, पिला मरकाम, जय मरकाम उपस्थित रहे ।