*बीजाभाठ पंचायत में अविश्वास प्रस्ताव के हुआ ध्वस्त, 9 पंचों के साथ भाजपा समर्थित महिला बनी पुनः सरपँच*

*बेमेतरा:-* स्थानीय जनपद बेमेतरा के अंतर्गत ग्राम बीजाभाट में स्थानीय सरपंच कुसैया बाई कुर्रे को हटाने लाये गए अविश्वास प्रस्ताव पर कल गुरुवार को पुनः चुनाव हुआ। जिसमें चुनाव प्रक्रिया के दौरान पंचायत के कुल 13 में से 9 पंचों का साथ भाजपा समर्पित पूर्व सरपंच को ही मिला। जबकि पंचायत के 4 पंचों का साथ कांग्रेस समर्पित प्रत्याशी को मिला। इस तरह गाँव के सामान्य परिवार की महिला को पुनः विजय के साथ पंचायत का बागडोर मिला। इस सम्बन्ध में ज़िला भाजपा के नेताओ का कहना है कि बीजाभाट की जनता की जीत उनके विश्वास की जीत हुई और एक तरह से भाजपा का परचम बीजाभाट के सरपंच चुनाव से प्रारंभ हो चुका है। जीत की ख़ुशी में सरपंच के भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा फटाके फोड़कर डीजे बाजा के साथ पूरे गाँव मे जुलूस निकाला गया।वही महामाई माता मंदिर में पूजा कर आशीर्वाद लिए जीत के बाद एक सभा के रूप में जनता को धन्यवाद दिया गया और नवनिर्वाचित सरपंच का स्वागत बधाई सम्मान कार्यक्रम हुआ। जिसमें बेमेतरा के पूर्व विधायक अवधेश चन्देल ,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा, विकास तम्बोली, जिला संयोजक भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ,पूर्व जनपद सदस्य एवं ग्रामीण मण्डल महामंत्री-डेरहा देवांगन, राजू गायकवाड़(ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा), रूखमणी देवी, दुकल्हा सिन्हा, टीजऊ सिन्हा, धनुष सिन्हा, संतोष साहू, खेमसिंग कुर्रे, भरत कुर्रे, प्रेम कुर्रे, श्यामलाल कुर्रे, दुकल्हा कुर्रे, बाबूलाल कुर्रे, संतु यादव, टेकराम यादव, दानी यादव, पिलाराम देवांगन, चैता देवांगन, जगदीश सिन्हा, बालाराम सिन्हा, जनक साहू, गोवर्धन सिन्हा, छम्मन सिंह, गजनद सिन्हा, रामाधार यदु, दशरथ यदु, डोमार साहू, अशोक साहू, शत्रुहन पाटिल, धनीराम सिंह, रामकुमार यदु, मोहित यदु, कुमारिबाई यादव, चुनियाँबाई पंच सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।