4 (क) जुआ एक्ट के तहत थाना बेमेतरा एवं साजा पुलिस की कार्यवाही – 02 प्रकरण में 02 आरोपियो से नगदी रकम 4,080/- रू.. एवं सट्टा – पट्टी, डाट पेन जप्त…

4 (क) जुआ एक्ट के तहत थाना बेमेतरा एवं साजा पुलिस की कार्यवाही – 02 प्रकरण में 02 आरोपियो से नगदी रकम 4,080/- रू.. एवं सट्टा – पट्टी, डाट पेन जप्त….
देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा/ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री अरविंद कुजूर के निर्देशन पर, अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा श्री राजीव शर्मा, एसडीओपी बेरला श्री तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में प्रतिदिन थाना/चौकी प्रभारियो के द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत दिनांक 17.09.2021 को थाना बेमेतरा, साजा स्टाफ को जरिये मुखबीर से सुचना मिली कि गौठान के पास सिरवाबांधा, थाना साजा मोहभट्ठा तालाब के पास में विभिन्न स्थानो आम जगह पर अंको पर से रूपया-पैसो का हार-जीत का दाव लगाकर सट्टा – पट्टी लिख रहे है कि सूचना पर थाना बेमेतरा, साजा स्टाफ मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया । आरोपी को अंको पर से रूपया-पैसो का हार-जीत का दाव लगाकर सट्टा – पट्टी लिखते रंगे हाथो पकडे गये। जिसमें 02 प्रकरण में 02 आरोपियो 1. मनहरण दास कुर्रे उम्र 33 साल साकिन सिरवाबांधा थाना व जिला बेमेतरा 2. रवि यादव साकिन मोहभट्ठा थाना साजा जिला बेमेतरा के कब्जे से नगदी रकम 4,080/- रू.. एवं सट्टा – पट्टी, डांट पेन जप्त कर 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।
सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395