तालाब के बीच में गणेश भगवान की प्रतिमा स्थापित कर भव्य रूप दिया गया – राघवेन्द्र कुमार सिंह
जांजगीर अकलतरा- ग्राम किरारी में ड्राइवर गणेश उत्सव समिति द्वारा टिकाईत बंध तालाब के पानी में पंडाल बना कर गणेश भगवान की प्रतिमा स्थापित की गई प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि राघवेंद्र कुमार सिंह द्वारा ग्राम किरारी में तालाब के बीच में स्थापित गणेश भगवान की प्रतिमा का दर्शन करने के पश्चात पूजा अर्चना की गई। ड्राइवर गणेश उत्सव समिति द्वारा राघवेंद्र कुमार सिंह का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि राघवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि ड्राइवर गणेश उत्सव समिति द्वारा तालाब के बीच में पंडाल बनाने के साथ-साथ नाव के माध्यम से तालाब की पचरी से पंडाल तक ले जाकर भव्य रूप देने का प्रयास किया गया तालाब के बीच में स्थित गणेश भगवान की प्रतिमा क्षेत्र वासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है समिति के पदाधिकारी एकजुट होकर गांव के विकास एवं जनहित में भी अपनी विशेष भूमिका निभाएं। कार्यक्रम को घनश्याम लाटा, जनपद सदस्य भूषण वैष्णनव ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में जितेन्द्र साहू , प्रदीप साहू, नरेंद्र कुमार,मनोज कश्यप ,संजय राजा, सुनील कुमार, संत कुमार, राजेन्द्र साहू, जीवन साहू, भरत साहू, संजू कृष्णा, करण कुमार , बजरंग कुमार उपस्थित थे।. ग्राम कोटमीसोनार में स्थापित गणेश भगवान की प्रतिमा में भी पूजा अर्चना की गई- प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि राघवेंद्र कुमार सिंह द्वारा ग्राम कोटमीसोनार में स्थापित गणेश पंडाल में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया। कार्यक्रम में कुशल पटेल, अमित यादव, लिकायत खान, इमरान खान, दुर्गेश सोनी , मानक पटेल एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।