छत्तीसगढ़
संपत कल पिथौरा में

संपत कल पिथौरा में
पिथौरा – नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक संपत अग्रवाल कल पिथौरा रानीसागर पारा के गणेश उत्सव समिति द्वारा आयोजित भंडारा कार्यक्रम में साम 5 होंगे शामिल। साम 6 बजे नहर पारा में विराजित गणेश उत्सव समिति के भंडारे में भी होंगे शामिल। लगातार धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों में अपनी अहम भूमिका निभा रहे संपत अग्रवाल को बसना विधानसभा में आयोजित हो रहे कार्यक्रमों में बतौर अतिथि शामिल होने आमंत्रित किया जा रहा है ।