ग्राम संबलपुर में एक दिवसीय अखंड श्री राम नाम कीर्तन समारोह का आयोजन किया गया
ग्राम संबलपुर में एक दिवसीय अखंड श्री राम नाम कीर्तन समारोह का आयोजन किया गया
संबलपुर कीर्तन समारोह में लगभग आसपास के 30 कीर्तन मंडलियों ने लिया भाग
देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
ग्राम संबलपुर में एक दिवसीय अखंड श्री राम नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम पुरस्कार 3001 रुपए द्वितीय पुरस्कार 1501 रुपए रखा गया था जिसमें आसपास की कीर्तन मंडली होने भाग लिया ग्राम संबलपुर कीर्तन समारोह में लगभग आसपास के 30 कीर्तन मंडलियों ने भाग लिया जिसमें प्रथम पुरस्कार 3001 रुपए ग्राम खमहरिया (पथरिया) दिया गया और द्वितीय पुरस्कार 1501₹ग्राम बुचिपुर को दिया गया ग्राम संबलपुर कीर्तन समारोह में जैतपुरी,खेड़ा , हरमुढ़ी गनियारी ,संबलपुर, परसदा ,सोनपुरी, बेलठूकरी, जेवरा, गोढ़ी कला, ने भाग लिया जिसके बाद शाम को जुलूस निकाला गया जो बाजार चौक होते हुए महामाया चौक पेट्रोल पंप नया बस स्टैंड उसका फिर वापस बाजार चौक में सकीर्तन समारोह का समापन किया गया।
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395