छत्तीसगढ़

ग्राम जैतपुरी में विश्वकर्मा जयंती पर शोभायात्रा निकाली गई A procession was taken out on Vishwakarma Jayanti in village Jaitpuri

ग्राम जैतपुरी में विश्वकर्मा जयंती पर शोभायात्रा निकाली गई

पूजा-पाठ के बाद भंडारा के बाद शाम को डीजे के धुन में नाचते गाते हुए बिजली पोल ठेकेदार व राजमिस्त्रियों के द्वारा भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति को चौक से गांव सड़क पारा होते हुए

देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
ग्राम जैतपुरी में भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना कर भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापित की गई इस अवसर पर गांव में बाजे गाजे बाजे के साथ यात्रा निकाली गई लोगों ने नाचते गाते हुए गली भ्रमण किया गया और भव्य कार्यक्रम किया ग्राम जैतपुरी के महामाया पारा में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित किया गया। भगवान विश्वकर्मा को गांव के सभी वार्डों में घुमाया गया तथा नगर के बिजली पोल ठेकेदार व राजमिस्त्रियों द्वारा कई स्थानों में देव शिल्पी निर्माण एवं सृजन के प्रतीक शिल्प कला में सर्वोच्च भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापना की गई थी जिसके पूजा-पाठ के बाद भंडारा के बाद शाम को डीजे के धुन में नाचते गाते हुए बिजली पोल ठेकेदार व राजमिस्त्रियों के द्वारा भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति को चौक से गांव सड़क पारा होते हुए यादव पारा के तालाब में मूर्ति का विसर्जन किया गया वही गांव के अनेक नवनिर्मित भवनों में भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की गई।

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395

Related Articles

Back to top button