छत्तीसगढ़

विधायक आशीष छाबड़ा के कर कमलों से हुआ लाखो रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण

विधायक आशीष छाबड़ा के कर कमलों से हुआ लाखो रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण

कठिया को मिला 35 लाख रूपये के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात सहित 20 लाख रूपये की स्वीकृति

 

देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा/बेरला ब्लाक के ग्राम कठिया के आयोजित विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एव सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्यअतिथि मान.आशीष छाबड़ा जी विधायक बेमेतरा हुए शामिल
सर्वप्रथम अतिथगणो के द्वारा भगान देव शिल्पी विश्वकर्मा की पूजा अर्चना किए..
विधायक श्री आशीष छाबड़ा जी के कर कमलों से हाई स्कूल में आहता निर्माण कार्य 10 लाख,सुगम सड़क योजना अंतर्गत पहुंच मार्ग निर्माण कार्य 20 लाख,दुर्गा मंच, सतनाम मंच 05 लाख रूपये ने विभिन्न विकास कार्यों का फीता काट लोकार्पण किए साथ ही ग्राम वासियों के मांग पर विधायक श्री आशीष छाबड़ा जी ने ग्राम कठिया में सुगम सड़क योजना अंतर्गत सी.सी. पहुंच मार्ग हेतु 20 लाख रूपये देने की घोषणा।
इस अवसर पर श्री बंसी पटेल अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा,जावेद खान,ललित विश्वकर्मा, मौजीराम साहू,मिथलेश वर्मा, शिद्धिक खान, महेंद्र डेहरे,दरबारी राम साहू, रामखिलावन साहू, रामकिसुन साहू, शुभम वर्मा,सहदेव साहू,राजा साहू,महावीर साहू,लक्ष्मण साहू,पिंटू साहू,संतोष टंडन,अनिल साहू, रामकुमार साहू, बीरू साहू,विक्की मिश्रा,वसीम मुनीर, सौरभ राघव,अतुल साहू,आशीष दुबे,विनय शर्मा,नकुल साहू,शेख शरीफ कुरैशी,कल्लू साहू,जीवन गायकवाड सहित बड़ी संख्या के ग्रामवासी उपस्थित रहे

देव यादव S S न्यूज़ नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395

Related Articles

Back to top button