छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

गांव-गांव में स्वच्छता को लेकर जन-जागरूकता अभियान: Public awareness campaign about cleanliness in village-village

दुर्ग। आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में पूरे देश में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, इस अभियान के अंतर्गत जिला पंचायत दुर्ग परिसर में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शालिनी यादव एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख द्वारा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर पंचायतों के लिए रवाना किया गया। जिला स्तरीय रथ द्वारा तीनों विकास खंडों के ग्राम पंचायतों का भ्रमण किया जाना है। प्रतिदिन न्यूनतम 5 से 6 ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर, फ्लेक्स एवं लाउडस्पीकर के माध्यम से ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा। इसके अंतर्गत सार्वजनिक स्थानों की साफ-सफाई, सोकपिट का निर्माण, कंपोस्ट पीट का निर्माण आदि से ग्रामीणों को अवगत कराया जाएगा। जिला पंचायत के सीईओ श्री एस आलोक द्वारा ग्राम पंचायतों में रथ भ्रमण हेतु निर्धारित तिथि में ग्राम पंचायत स्तर पर श्रमदान एवं स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन किए जाने  के लिए सरपंच, सचिव और स्वच्छता ग्राहियों को निर्देशित किया गया है।

Related Articles

Back to top button